RKTV NEWS/अनिल सिंह,30 मार्च।श्री राम जानकी बैठे है ……जय श्री राम के उद्घोष के साथ शोभा यात्रा जैसे ही रमना मैदान के पास समाज सेवी कन्हैया प्रसाद के स्टॉल के पास पहुंची कन्हैया प्रसाद ने सर्वप्रथम प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना की तत्पश्चात रथ को अपने सहयोगियों संग खींचा। इस भक्तिमय माहौल में उन्होंने आस्था और संस्कारों का परिचय देते हुए संत श्री शिवनाथ दास जी महाराज को सहारा दे रथ पर विराजित कर उनका भी आशीर्वाद लिया।
previous post