आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)06 नवंबर। मंगलवार को एसटीएसभी इंटरनेशनल स्कूल आरा और जे एम भी एजुकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य से लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने अनेक छठ व्रतियों को कल सूप – नारियल पूजन सामग्रीआदि का वितरण किया । कार्यक्रम के अनुसार छठ व्रत करने वाले अनेक पुरुषों और महिलाओं ने श्रद्धा सहित छठ पूजन सामग्री स्वीकार की और भगवान् भास्कर तथा विद्यालय प्रबंधन एवं जे एम भी के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि भगवान् भास्कर इस भूमंडल के जन्मदाता हैं साक्षात देवता हैं, इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।इनकी कृपा सब पर समान रूप से बरसती है।कलिकाल में इस प्रत्यक्ष भगवान् की पूजा -आराधना कर सभी को अपने जीवन को धन्य बनाना चाहिए। छठ मैया की कृपा सब पर बनी रहे इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक कर्मचारी छात्र उपस्थित रहे और इस धार्मिक वितरण में भरपूर सहयोग किया।
previous post