आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) 29 मार्च। राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत मां आरण्य देवी बीएड कॉलेज में विशेष साप्ताहिक शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों के बीच योग प्रशिक्षण और पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसका नेतृत्व प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि योग स्वस्थ रहने का सबसे सरल और आसान साधन है जिसे हर छात्र छात्राओं को योग प्रशिक्षण लेने और करने की जरूरत है। योग प्रशिक्षक के रूप में श्रीमान काली मोहन सिंह, प्रधानाध्यापक,छोटा सासाराम उपस्थित रहे और सबको इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद पौधारोपण कर सभी छात्र छात्राओं का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।