RKTV NEWS/अनिल सिंह,29 मार्च।जनहित परिवार भोजपुर का छ: सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल जनहित परिवार भोजपुर के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में दिवंगत जनहित परिवार के प्रतिनिधि सभा के पूर्व सभापति साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. श्रीराम पांडे की संदिग्ध मृत्यु के संबंध में आरक्षी अधीक्षक भोजपुर के कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरा नवादा थाना कांड संख्या 147/ 2023 को हत्या के नजरिए से अनुसंधान, पर्यवेक्षण एवं स्पीडी ट्रायल की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में जनहित परिवार भोजपुर की सचिव सारिका, अधिवक्ता डॉ रवि कुमार, रंजन कश्यप, शरद सिंह, अतुल प्रकाश आदि प्रमुख थे ।