आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)02 नवंबर। शनिवार को तरारी विधानसभा उपचुनाव में राजग समर्थित भाजपा प्रत्यासी विशाल प्रशांत के समर्थन में राजग गठबंधन के कई बड़े नेताओं ने तरारी विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रो में दौरा कर जनसम्पर्क अभियान चलाया।केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह आज सहार प्रखंड के बरुही, गुलजारपुर, दुल्लमचक, धनछुहा, चौरी, बड़की खड़ाव में जनसम्पर्क कर भाजपा के युवा उम्मीदवार विशाल प्रशांत के समर्थन में लोगो से कमल छाप पर वोट देने का अपील किया। लोगो से मिलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि आज देश को टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग अपने हिसाब से चलाना चाहते है। देश को बांटने वाले लोग के खिलाफ हम सभी को एकजुटता से लग जाना चाहिए ताकि उनके मंसूबे विफल होते रहे। इन्होंने कहा कि आपके वोट में बड़ी ताकत है। आप सभी एकजुटता के साथ एक एक वोट विशाल प्रशांत को कमल निशान पर दे। आपके एक एक वोट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी जी को राजनीतिक ताकत मिलेगी।इन्होंने कहा कि जिस भी गाँव मे गया वहां के लोग जिस उत्साह के साथ भाजपा प्रत्यासी विशाल प्रशांत जी के समर्थन में नारे लगा रहे।विशाल प्रशांत की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित है।
वही केंद्रीय राज्यमंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता रामनाथ ठाकुर ने तरारी प्रखंड के जेठवार गाँव मे लोगो के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया। इन्होंने कहा कि मैं अतिपिछड़ा समाज से आता हूँ । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में जो सम्मान पिछड़ा अतिपिछड़ा दलित महादलित समाज को मिला , वह किसी अन्य के कार्यकाल में आज तक नही मिला। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए इन्होंने कहा कि विपक्षी दल पिछड़ा अतिपिछड़ा, दलित महादलित वर्ग को बरगला कर सिर्फ वोट लेने का काम किया है जबकि राजग गठबंधन के कार्यकाल में नीतीश कुमार और मोदी जी के नेतृत्व में जितना विकास कार्य इस वर्ग का हुआ वह किसी अन्य के कार्यकाल में नही हुआ।
इन्होंने कहा कि हम और हमारे नेता दिन रात गरीब गुरबों के विकास उनके आत्मसम्मान, आर्थिक मजबूती के लिए विकास योजनाओं पर कार्य कर उनकी सेवा करते है वही दूसरी तरफ कुछ लोग सिर्फ जात पात कर समाज को बरगला कर वोट की राजनीति करते है।इन्होंने उपस्थित लोगों से भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत को वोट देने की अपील किया।
वही बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने तरारी प्रखंड करथ, बड़कागाँव, तरारी एवं भकुरा में जनसम्पर्क कर भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत को वोट देने का अपील किया। इन्होंने कहा कि आप सब के आशीर्वाद से केंद्र और राज्य में राजग गठबंधन की सरकार है जिसके कारण बिहार में कई विकास कार्य तेजी से चल रहे है। अगर आप सब के आशीर्वाद से आपके बेटे विशाल प्रशांत यहां से विजयी होते है तो यहां विकास कार्यो के लिए पैसे की कमी नही होगी और तरारी में फिर एकबार विकास की गति मजबूत होगी।
वही एमएलसी सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने तरारी विधानसभा के कुशवाहा बहुल गाँवो में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने मुझे एमएलसी बनाकर सदन में भेजा है और मुझे इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार विशाल प्रशांत को विजय श्री दिलाने के लिए आपके बीच मे भेजा है। विशाल प्रशांत अभी युवा सोच के नवजवान है। इनमें काम करने का क्षमता है। इनकी सोच हमेसा से क्षेत्र के विकास पर रही है। इसलिए हम तरारी क्षेत्र के सभी लोगो से विशाल प्रशांत जी को कमल निशान पर बटन दबाने की अपील कर रहे है।
वही जदयू के वरिष्ठ नेता एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी ने सहार प्रखंड के एकवारी, कोशियर, अमहरुआ,कोलोडीहरि, अटपा, अंधारी बाजार में ब्यवसायिक समाज के लोगो के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया। इन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के राज में पूरे राज्य में अमन चैन है जिसके कारण ब्यवसायिक समाज के चेहरे पर खुशी है।वही प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने ऐसी कई योजना ब्यवसायिक लोगो के लिए लागू की है जिससे नए नए उधोग धंधे स्थापित हो रहे। उधोग लगाने के लिए सरकार के तरफ से सब्सिडी दी जा रही है। लघु उधोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसलिए हम सभी से आग्रह करेंगे कि एकजुटता के साथ राजग गठबंधन के उम्मीदवार विशाल प्रशांत जी को हम सभी समर्थन देकर विजयी बनावे।
previous post