RK TV News
खबरें
Breaking Newsधार्मिक

बिहार:भोजपुर: भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव हर्षोल्लास आयोजित।

आरा/भोजपुर ( डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)03 नवंबर। 1 नवंबर को जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव जल मंदिर में ग्वालियर से पधारे प्रतिष्ठाचार्य पं शशिकांत जैन शास्त्री के निर्देशन में बड़े ही भक्तिपूर्वक जैन धर्मावलंबियों के द्वारा मनाया गया। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अंतर्गत जल मंदिर उपसमिति आरा के तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रातः बेला में श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जलाभिषेक, भव्य पंचामृत अभिषेक, मंगल आरती, पुष्पवृष्टि, वृहद शांतिधारा, श्री महावीर स्वामी पूजन, निर्वाण लाडू समर्पण किया गया। जिसमें प्रथम जलाभिषेक करने का सौभाग्य अंजू-निलेश कुमार जैन एवं भारती-रजत कुमार जैन तथा वृहद शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रशांत-हर्षित जैन एवं प्रभा-डॉ राकेंद्र चंद्र जैन परिवार को प्राप्त हुआ।निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में कलश के आकार का 11 किलो शुद्ध देशी घी से निर्मित भव्य बूंदी निर्वाण लाडू समर्पण करने का सौभाग्य सारिका-प्रशांत कुमार जैन परिवार को प्राप्त हुआ। जैन समाज के मीडिया प्रभारी सह जल मंदिर सह संयोजक निलेश कुमार जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में जल मंदिर जी के संपूर्ण परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। श्रद्धालु मंदिर परिसर की सजावट को देखकर काफी उत्साहित थे। उन्होंने बताया कि कार्तिक कृष्ण अमावस्या के उपलक्ष्य पर जल मंदिर परिसर में श्री धन्य धान्य समृद्धि महायंत्र विधान का आयोजन हुआ जिसमें करीब 15 सौभाग्यशाली जोड़ों को विधान में बैठने का अवसर प्राप्त हुआ। विधान संयोजक रीना जैन एवं परिमल जैन थे। विधान के समापन पर सभी साधर्मी बंधुओं के लिए अल्पाहार तथा प्रसाद वितरण की व्यवस्था पुण्यार्जक परिवार के सौजन्य से था जिसे सभी भक्तों ने आनंदपूर्वक ग्रहण किए। संध्या समय में 108 दीपकों से महाआरती, भजन, भक्ति आराधना, रंगोली, दीपोत्सव इत्यादि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। महोत्सव को सफल बनाने में जल मंदिर उपसमिति के संयोजक मनोज कुमार जैन, सह संयोजक निलेश कुमार जैन, सदस्य रंकित जैन, प्रतीक जैन, पूजा शैलेन्द्र जैन, श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अध्यक्ष कमलेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष रीना जैन, सचिव डॉ आदित्य बिजय जैन, सह सचिव बिभु जैन, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र चंद्र जैन, मंदिर संयोजक आकाश जैन, डॉ शशांक जैन, महेंद्र किशोर जैन, डॉ श्वेता जैन, रौशन चंद्र जैन, अजीत कुमार जैन, दीपक प्रकाश जैन, नीरज किशोर जैन, विनीता जैन, रत्ना जैन, निशी जैन, श्रुति जैन, साक्षी जैन, अनीश जैन, ओंकार अग्रवाल, मन्नू जैन, श्रेयांश जैन के साथ सैकड़ो की संख्या में भक्तगण का सहयोग रहा।

Related posts

सर्बानंद सोनोवाल ने नए सीएसआर दिशा-निर्देश ‘सागर सामाजिक सहयोग’ लॉन्च किया।

rktvnews

बक्सर: डीएम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

rktvnews

भोजपुर:रण ऑफ कच्छ में फौजी भाईयों को भेजी जाएगी राखी।

rktvnews

हेल्थ इंस्टिच्युट में तीन दिवसीय वैज्ञानिक-कार्यशाला में विशेषज्ञों ने प्रस्तुत किए वैज्ञानिक पत्र ।

rktvnews

विश्व पर्यावरण दिवस पर सेमिनार आयोजित!अपने अस्तित्व के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी:प्रो नरेंद्र प्रताप पालित

rktvnews

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और अंतिम चरण का मतदान कल।

rktvnews

Leave a Comment