आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)03 नवंबर।पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 40 वें शहादत दिवस पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। लोक चेतना मंच के तत्वावधान में मदन जी के हाता में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजपुर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष सीनेटर प्रो बलिराज ठाकुर ने की। इन्होंने इंदिरा जी को महान राजनेता बताते हुए कहा कि इनका सामाजिक राजनीतिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अतुलनीय योगदान रहा है अपने कार्यकाल काल में इन्होंने अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।जिनको भूलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में शिवदास सिंह, डॉक्टर बबन सिंह, शशिकांत तिवारी, जनार्दन मिश्र, हरीश उपाध्याय, डॉ रवीन्द्र कुमार ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर, उमाकांत सिंह, सरफराज अहमद, डॉक्टर अमित कुमार जायसवाल, अमिताभ कुमार, नीतू कुमारी, अर्पिता राज, सुभाष मिश्र, डॉक्टर सत्यनारायण उपाध्याय, अर्चिता राज सहित कई लोगों ने भाग लिया। संचालन प्रोफेसर दिवाकर पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर बबन सिंह ने किया।
previous post