RKTV NEWS/अनिल सिंह ,27 मार्च। भोजपुर जिला के कारीसाथ नागा बाबा गुरुद्वारा के प्रांगण में भब्य चैता सह सम्मान समारोह का आयोजन कल देर रात तक किया गया। जिसमें आठगांवा के सभी आठ गांव आमंत्रित किए गये थे। जहां पारंपरिक रीति रिवाजों में गांव समाज के हर समुदाय के लोगो ने मिलकर चैता गायन व वादन करके एक मिसाल कायम किया और भोजपुरी की वास्तविक संस्कृति और संस्कार को परिभाषित किया। चैता गायन का उद्घाटन करते हुए नंदकुमार तिवारी ने कहा की इस आयोजन में अपनी माटी की संस्कृति और परंपरा की झलक दिख रही है जो सराहनीय है। मुख्य अतिथि कुमार अजय सिंह गीतकार ने अपने संबोधन में कहा कि हम जिस भोजपुरी के सम्मान के लिए कलम चलाकर समाज को जगाते हैं। वह सांस्कृति और विरासत आज इस आयोजन में देखने को मिल रहा है, जहां सभी भाई मिलजुल कर आज सैकड़ों कि संख्या में अपनी संस्कृति के सम्मान को बढ़ा रहे हैं।आयोजन का संचालन जन स्वाभिमान फाउंडेशन के समन्वयक मनोज सिंह ने किया। उपस्थित लोगो में कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष छोटु सिंह, शैलेंद्र सिंह, मायाबी दशरथ सिंह, निर्मल सिंह नित्यानंद सिंह, व्यास तथा समस्त ग्रामीण जनता थी।
previous post