तानाशाह जवाब नहीं देता। अपने खिलाफ उठने वाली हर अवाज को दबाता है-प्रियंका वाड्रा।
RKTV NEWS/रवि शेखर प्रकाश,26 मार्च। लगा दो मुझ पर केस ,पहना दो मेरे हाथो में हथकड़ी ,डाल दो मुझें भी जेल में । रविवार को राजघाट से संकल्प सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने सीधे नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है । राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के विरोध में कॉंग्रेस देश व्यापी सत्याग्रह कर रही है।
प्रियंका ने कहा की यह समय जागने और एकजुट होकर भ्रष्ट और अलोकतांत्रिक सरकार का मुकाबला करने का है जो अपने खिलाफ उठ रही हर अवाज को खामोश करने की कोशिश कर रही है ।तानाशह जवाब नहीं दे पाता तो जनता की अवाज को दबाता है। पीएसयू बेचे जा रहे है,वे राहुल गांधी की संपत्ति नहीं है,बल्कि देश की संपत्ति है।उन्होनें आरोप लगाया की देश के सभी संसाधनों को एक व्यक्ति के हाथों बेच दिया जा रहा है और लोग बेरोजगार हो रहे है,मुद्रास्फीति निम्नस्तर पर है उसे सुधारने के बजाये सरकार हर अवाज को दबाने में लगी है।प्रियंका वाड्रा ने सरकार को चुनौती दी की उन्हें भी जेल में डाल दिया जाय लेकिन मै झुकुगी नहीं ।उन्होने कहां की जो व्यक्ति भारत जोड़ों यात्रा के दौरान सदभाव,एकता की बात कर रहा था,वह ऐसी किसी चीज के बारे में बात नहीं कर सकता जो देश के हित में नहीं है।ये लोग राहुल गांधी को पप्पु कहते है,क्या वे नहीं जानते है की पप्पु केम्ब्रिज और हार्वर्ड के शीर्ष विश्व विद्यालयो से पढ़ा है।कॉंग्रेस महासचिव ने कहा की प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिये कहते है की ये नेहरु उपनाम का इस्तेमाल क्यो नहीं करते? उन पर तो कोई मुकदमा नहीं होता ,सदस्यता रद्द नहीं होती । उनको संसद से नहीं निकाला जाता क्यों? प्रियंका वाड्रा ने का की एक परिवार का कितना अपमान करोगे जो देश के लिए शहीद हो गया ।जनता को दिखाई नहीं देता क्या की कैसे ये सरकार देश की सारी सम्पती एक आदमी के हाथो मे सौंप रही है।