RK TV News
खबरें
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

लोकतंत्र की हत्या की आधिकारिक घोषणा है राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करना-रघुपति यादव ।

अडानी और उद्योगपतियों खिलाफ चल रहे मामले में अंत की कार्रवाई नहीं की जा रही, सिर्फ विपक्षियों पर ही हर कानूनी हथकंडों की कार्रवाई त्वरित गति से ही की जा रही है। क्या? सिर्फ पूरा विपक्ष ही गैर कानूनी है?:रघुपति यादव।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,25 मार्च।राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द किये जाने पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संस्कृति सह बड़हरा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी रघुपति यादव ने कहा कि राहुल गांधी पर और देश के अन्य विपक्षी नेताओं पर जिस तरीके का जुर्म तानाशाही सरकार बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है।वह महज एक सत्ता की लोभ को ही परिभाषित करता नजर आ रहा है।भाजपा सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए और जनता के समक्ष सिर्फ यह दर्शाने के लिए काम कर रही है की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था काफी मजबूत है पर उन्हे यह नहीं पता की देश की जनता इतनी नासमझ नही है। उसे भी दिख रहा है की किस तरह देश में सिर्फ सार्थक विरोध में उठी आवाज़ को एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए न्यायपालिका का सहारा लेकर दबाने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने अपने प्रश्नों का क्यों अडानी जैसे उद्योगपतियों और अन्य के खिलाफ चल रहे मामले में अंत की कार्रवाई नहीं की जा रही?क्यों सिर्फ विपक्षियों पर ही हर कानूनी हथकंडों की कार्रवाई त्वरित गति से ही की जा रही है ? क्या सिर्फ पूरा विपक्ष ही गैर कानूनी है? का जवाब केंद्र शासित भाजपा से मांगा है।प्रदेश सांस्कृतिक अध्यक्ष ने इसकी घोर निंदा करते हुए सारे विपक्षियों को एकजुट होने का आह्वाहन किया और कहा अगर ऐसा नहीं होगा तो आने वाले समय में विपक्षी पार्टियां तो नहीं बचेगी और ना देश का लोकतंत्र ही बचेगा।बीजेपी द्वारा अंग्रेजी हुकूमत का आगाज हो चुका है। अब इससे निपटने के लिए सभी लोगों को एक होना पड़ेगा अन्यथा बारी-बारी से सबके ऊपर बेवजह मुकदमा करके कानून का दुरुपयोग कर आवाज को दफनाने की कोशिश जारी रहेगी।भाजपा सरकार तुगलकी फरमान जारी करके डर पैदा करना चाहती है। बीजेपी सरकार देश के समाजवादी नेताओं के साथ ईडी सीबीआई की जांच करा कर डर पैदा करना चाहती है ।ताकि कोई कुछ बोल नहीं पाए।भाजपा चोरी और सीनाजोरी दोनों काम रह है। सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए लोकतंत्र का गला घोटने पर उतारू है।

Related posts

स्काउड और गाइड की भोजपुर शाखा में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया झंडोतोलन।

rktvnews

भोजपुर: भीषण तपिश में पक्षियों का संरक्षण हमारा दायित्व: प्रो लतिका वर्मा

rktvnews

बक्सर : डीएम और एसपी ने लगवाई लोकतंत्र की स्याही।

rktvnews

म्हारो वोट, म्हारी पहचान थीम पर मतदाताओं को जागरूक करेगी मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन -जिला निर्वाचन अधिकारी ने झंडी दिखाकर वैन को किया रवाना

rktvnews

बैड कोलेस्ट्रॉल की अधिकता फर्टिलिटी पर डाल सकती है असर- डॉ. चंचल शर्मा

rktvnews

मिशन मोड पर हों जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम -सीईओ, जयपुर स्मार्ट सिटी

rktvnews

Leave a Comment