RK TV News
खबरें
Breaking Newsराष्ट्रीयव्यापार

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने राष्ट्रीय स्तर का जेसीएसएसआई इस्पात सुरक्षा पुरस्कार जीता।

रांची/झारखंड( संवादाता)23 मार्च। आरआईएनएल विशाखापत्तनम को एसएसओ रांची में आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह और जेसीएसएसआई द्वारा 22-03-2023 को आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा पुरस्कार “इस्पात सुरक्षा पुरस्कार” प्राप्त हुए। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए बीएफ और कच्चे माल क्षेत्र में चार पुरस्कार जीते। रखरखाव और सेवा क्षेत्रों ने वर्ष 2021-22 के लिए पुरस्कार जीते। आरआईएनएल विशाखापत्तनम ने वर्ष 2022 के लिए “अनुबंध श्रम से जुड़ी शून्य घातक दुर्घटना” के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीता।
आरआईएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अतुल भट्ट और श्री ए. के. बागची, निदेशक (परियोजना) तथा अतिरिक्त प्रभार निदेशक (संचालन) ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित इस्पात सुरक्षा पुरस्कार जीतने के लिए आरआईएनएल समूह की सराहना की।
‘इस्पात उद्योग में सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संबंधी संयुक्त समिति’ (जेसीएसएसआई), जिसे पहले ‘इस्पात उद्योग के लिए सुरक्षा पर संबंधी स्थायी समिति’ (एससीएसएसआई) के नाम से जाना जाता था, 27 अप्रैल, 1973 को इस्पात उद्योग में संभावित खतरों के विरूद्ध मूल्यवान मानव संसाधन की सुरक्षा के प्राथमिक उद्देश्य से अस्तित्व में आई।
जेसीएसएसआई सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र की इस्पात कंपनियों के प्रबंधन तथा ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों का एक अनूठा राष्ट्रीय स्तर का द्विपक्षीय मंच है।

Related posts

वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह विजयोत्सव पर किया गया रक्तदान।केंद्रीय मंत्री सह सांसद आर के सिंह हुए शामिल।

rktvnews

भोजपुर:SB कालेज में “पर्यावरणीय प्रदूषण तथा प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण”विषय पर सेमिनार।

rktvnews

उत्तराखंड:मुख्यमंत्री ने आज देर शाम आईएसबीटी समेत शहर के अन्य इलाक़ों का औचक निरीक्षण किया,सड़क पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किए।

rktvnews

सरकार देश को कोयला उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगी

rktvnews

भारतीय मानक ब्यूरो ने आयुष से जुड़े 31 जड़ी-बूटियों और उत्पादों से संबंधित भारतीय मानकों को अधिसूचित किया

rktvnews

भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु।

rktvnews

Leave a Comment