20 मार्च को सीएमओ के वाट्सअप पर आयी थी धमकी ।
पटना/बिहार (खबर -रवि शेखर प्रकाश)23 मार्च। मुख्यमंत्री आवास को उड़ाने की धमकी देने वाला पकडा गया ।एसएसपी कार्यालय से सूचना मिली की अज्ञात युवक मुख्य मंत्री आवास को उड़ाने की धमकी दी है।इसके बाद इस मामले को गंभीरता से लिया गया और सचिवालय थाने में सनहा दर्ज करवाई गई ।पुलिस की तकनीकी शाखा ने जांच के दौरान पाया की यह कॉल गुजरात के सुरत इलाके से आई है ।इसके बाद पटना के एसएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर गुजरात भेजा गया था,गुजरात पुलिस के सहयोग से युवक को गिरफ्तार करके बिहार लाया गया ।पुछ-ताछ के दौरान युवक ने अपना नाम अंकित बताया है हालांकी प्रारंभिक जाँच में कोई अपराधिक संलिप्ता नहीं मिली है।युवक बिहार के वैशाली जिले का ही रहने वाला है ।