RK TV News
खबरें
Other

युवा शक्ति ,बिहार की प्रगती के साथ बिहार दिवस का शुभारंभ हुआ ।

बिहारी नाम है उस इंसान का जो पक्का है ईमान का- तेजस्वी यादव ।

पटना/बिहार (रवि शेखर प्रकाश)22 मार्च।तीन दिवसीय बिहार दिवस का उद्धाटन माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया ।बिहार दिवस का थीम युवा शक्ति ,बिहार की प्रगती रखा गया । बिहार दिवस राज्य के 38 जिलों में मनाया जा रहा है।इस अवसर पर सुपर 30 के आनंद कुमार को पद्म श्री से सम्मानित किया गया । बहादुर बच्चे धीरज कुमार ,साईकिल गर्ल ज्योती कुमारी ,छपरा की बेटी साक्षी को मुख्य मंत्री के हाथो सम्मानित किया गया । इस उद्धाटन सत्र के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री श्री चंद्र शेखर ने कहा की बिहार विकास के शिल्पकार नितीश कुमार है ।इनके शासन काल में बिहार के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। इन्होने कहा की इंटर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की जो प्रोत्साहन राशि मिलती है वो 3 अप्रैल को उनके खाते में भेज दी जायेगी ।
वाणिज्य और कर मंत्री विजय चौधरी ने कहा की सीमित साधनों में बिहार तेजी से प्रगती कर रहा है।
उप मुख्य मंत्री तेजस्वी ने कहा की बिहारी नाम है उस इंसान का जो पक्का है अपने ईमान का ।बिहार की अनदेखी कर के आप देश की प्रगती नही कर सकते है।तेजस्वी ने कहा की बिहार का फास्टर ग्रोथ 11 प्रतिशत है।बिहार के प्रगती में हर नागरिकों को अपना योगदान देना होगा ।
मननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने सम्बोधन में केवल बिहार दिवस मनाने का गुण -गान ही करते रहे ।

Related posts

भोजपुर:अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने मगध सम्राट जरासंध महाराज की जयंती मनाई।

rktvnews

बक्सर:गंगा उत्सव 2023 के उपलक्ष्य में जिला गंगा समिति बक्सर के तत्वाधान में आयोजित हुए कार्यक्रम।

rktvnews

रायपुर : विविध संस्कृति, परंपरा के बावजूद हम एक हैं और एक रहेंगे : राज्यपाल

rktvnews

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने गया में पहाड़पुर स्थित बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के मुख्य प्रशासनिक भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।

rktvnews

बथनाहा प्रखंड के महुआवा पंचायत के उच्च विद्यालय महुआवा में जिला प्रशासन के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

rktvnews

भोजपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को सफल बनाने हेतू शाहपुर में बैठक आयोजित।

rktvnews

Leave a Comment