हक दो वादा निभाओ के तहत गरीबों को लघुउधमी योजना के लिए आय प्रमाण पत्र बनवाने, पक्का मकान, 5 डिसमिल जमीन सहित कई मुद्दों को लेकर प्रखंडों पर होगा प्रदर्शन।
भाकपा -माले की जिला स्थाई समिति की एकदिवसीय बैठक सम्पन्न।
RKTV NEWS/आरा(भोजपुर)20 सितम्बर।भाकपा – माले जिला कार्यालय श्री टोला में पार्टी जिला स्थाई समिति का एकदिवसीय बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि कॉमरेड कुणाल , राज्य सचिव, कॉमरेड स्वदेश भट्टाचार्य, पोलित ब्यूरो सदस्य शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव जावहार लाल सिंह ने किया।
बैठक के बाद कॉमरेड कुणाल ने कहा कि जिले के शाहपुर, बड़हरा, आरा मुफसिल के गांव बाढ़ से ग्रस्त है और सरकार का इंतेजाम नाकाफी है। जबकि हमारे नेता और पार्टी लगातार इस पर जोर देते रहें हैं। शाहपुर के कई गांव का कटाव के कारण अस्तित्व खतरे में हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल सभी क्षेत्रों को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर युद्ध अस्तर लर राहत कार्य चलाए।
उन्होंने कहा कि सरकार तत्काल गंगा नदी के किनारे और जहां भी बाढ़ से बचाव के लिए लोग सरन लिए हुए हैं वहां सामूहिक रसोई का व्यवस्था, रेडीमेड भोजन का व्यवस्था, बच्चों के लिए दूध फल, पर्याप्त मात्रा में पॉलीथिन और नाव जिसमे डोंगी का भी रजिस्ट्रेशन, पशुओं के लिए चारा सहित दवा टीम, बांधों पर जेनरेटर साथ ही प्रसूति महिलाओं को प्रखण्ड मुख्यालयों पर या अस्पतालों में रखने की व्यवस्था किया जाए और एनडीआरएफ टीम लगातार घूमते रहें।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का हक दो वादा निभाओ, अभियान चल रहा है जिसमे सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के उपरांत सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रु. की सहायता राशि के लिए 72 हजार रु. से नीचे के आय प्रमाण पत्र, भूमिहीनों के लिए 5 डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान के सवाल मुख्य मुद्दा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और अभी हजारों लोगों का फॉर्म नही जमा हो सका है इस लिए फिर से हम प्रखंडों पर प्रदर्शन के माध्यम से 30 सितंबर तक फॉर्म जमा किया जएगा और पिछले जमा फॉर्म का करवाई की स्थिति जाना जएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार 2लाख रुपया सहायता देने में अड़चन लगा रही है जबकि खुद सरकार का ही मनना है कि 95 लाख लोग 6 हजार से कम कमा रहने हैं। इस लिए हमारी मांग है कि जो सूची बनी है उसी अघार पर सभी गरीबों को 2 लाख सहायता देनी चाहिये। भूमिहनो को 5 डिसमिल आवास देने के अपने वादे को पूरा करना चाहिए।
बैठक में सुदामा प्रसाद, सासंद आरा लोकसभा, राजू यादव केंद्रीय कमिटी सदस्य, चन्द्रदीप सिंह प्रखंड सचिव पीरो, इंदु सिंह ऐपवा जिला सचिव, राज्य कमिटी सदस्य कयामुद्दीन अंसारी, अयोध्या सिंह, संजय सिंह, सुधीर कुमार, उपेंद्र भारती, रघुवर पासवान, कामता प्रसाद, कमलेश यादव, विष्णु ठाकुर, छपित राम, जितेंद्र सिंह, दिलराज प्रितम, रामकिशोर राय, हरेंद्र सिंह, शिवमंगल सिंह,भोला यादव आदि शामिल थे।