RKTV NEWS/बक्सर (बिहार)20 सितंबर।वायुयान संगठन निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार से प्राप्त निर्देश के आलोक में आज दिनांक 20 सितम्बर 2024 को जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल के द्वारा बक्सर प्रखंड अंतर्गत प्रस्तावित हवाई अडडा बक्सर का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र परिसर का भ्रमण किया गया। पूर्व से निर्मित चाहरदीवारी एक कोने में गिरा हुआ है। साथ ही कई जगह के निचले हिस्से क्षतिग्रस्त पाये गये। उक्त के आलोक में अंचलाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि हवाई अडडे से संबंधित वांछित प्रतिवेदन अविलंब तैयार कर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के क्रम में ज्ञात हुआ कि प्रवेश द्वार प्रायः खुला रहता है एवं अवांछित तत्व भी आते रहते है। उक्त के आलोक में विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी के साथ हवाई अडडा की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के क्रम में हवाई अडडा का पहुँच पथ संकीर्ण पाया गया। इस क्रम में अंचलाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर से समन्वय स्थापित करते हुए पथ की मापी कराना सुनिश्चित करेंगे एवं अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पथ का जीर्णोद्धार हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
पूर्व निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के बावजूद कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर बगैर किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये। इस संबंध में उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।