शाहपुर/भोजपुर (राकेश मंगल सिन्हा) 18 सितम्बर। भोजपुर जिले के शाहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे एक्स-रे प्लांट का उद्घाटन भोजपुर के सिविल सर्जन शिवेन्द्र कुमार सिन्हा ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में एक्स-रे प्लांट लग जाने से शाहपुर के लोगों को एक्स-रे कराने के लिए दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोगों का एक्स-रे यहीं हो जायेगा। इस अवसर पर डीपीएम रवि कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अतिउल्लाह अंसारी, अनीश कुमार पांडे उर्फ मंटू, डॉ सुषमा कुमारी, डॉ विकास कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ सुजीत कुमार, डॉ संजीव कुमार, बीएचएम मनोज कुमार, अस्पताल की नर्स, एएनएम, सोनू, छोटक लाल सहित अन्य अस्पतालकर्मी उपस्थित थे।
next post