RK TV News
खबरें
Breaking Newsखेल

शहीद सर्वेश्वर पांडे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल बड़हरा के बिराहीपुर में संपन्न।

मैच के दौरान बड़हरा इलेवन टीम के खिलाड़ी छोटाआरिफ और बसंतपुर टीम केखिलाड़ी पिंटू कुमार को मैच रेफरी द्वारा पीला कार्ड दिया गया।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,21 मार्च।शहीद सर्वेश्वर पांडे फुटबॉल कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 मार्च को बडहरा प्रखंड के रामचंद्र सिंह उच्च विद्यालय बिराहीपुर में संपन्न हुआ।जिसमे मुख्य अतिथि फाइनल मुकाबला वशिष्ठ नारायण फुटबॉल क्लब बसंतपुर बनाम बड़हरा ईलेवन के बीच फाइनल मुकाबला दिनांक 20 मार्च 2023 दिन सोमवार को खेला गया
मैच का शुरुआत शहीद सर्वेश्वर पांडे जी के 2 मिनट का मौन रखा गया उसके बाद नेशनल एंथम हुआ तब मैच शुरुआत हुआ मैच के शुरू से ही दोनों टीमों ने एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया मैच का कुछ क्षण बीता ही था की बड़हरा ईलेवन के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 छोटा आरिफ को रेफरी द्वारा पीला कार्ड गलत खेल खेलने के लिए दिखाया गया और चेतावनी भी दी गई तुरंत बाद बसंतपुर तिनके खिलाड़ी पिंटू कुमार जर्सी नंबर 5 को भी रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया और चेतावनी भी दी इस तरह फर्स्ट हाफ का खेल दोनों टीमें गोल रहित रही दूसरे हाफ़ का खेल शुरुआत हुआ दोनों टीमों ने फिर से एक दूसरे पर जवाबी हमला शुरू कर दिया मैच के अंतिम चरण में बड़हरा टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर 10 आसिफ खान ने बड़हरा टीम के लिए धारदार और तेज तरार गोल कर दिया इस तरह मैच में बड़हरा टीम एक गोल से आगे हो गई गोल लगने के तुरंत बाद रेफरी राजकुमार द्वारा मैच समाप्ति की घोषणा कर दिया गया इस तरह बड़हरा ने फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया
बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड बसंतपुर के गोलकीपर मोइन खान को दिया गया मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए बड़ाहरा 11 के खिलाड़ी आरिफ खान और बिहार के कप्तान को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए टूर्नामेंट ऑफ द मैच का पुरस्कार बड़हरा के खिलाड़ी आसिफ खान को दिया गया और अंत में विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दे गई हमारे अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया
इस मैच के निर्णायक राजकुमार जी गजेंद्र जी प्रशांत सिंह और धर्मेश उपाध्याय थे इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार सिंह बखोरापुर निवासी समाजसेवी थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के सचिव श्री रविंद्र कुमार और जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के उपाध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र सिंह जमीरा कोठी थे और उपस्थित लोगों में सुनील कुमार सिंह लाल बहादुर लाल डॉ रंजन सिंह रमेश सिंह छोटक सिंह राजा सिंह प्रिंस सिंह गुलशन सिंह दीपक सिंह नंद गोपाल सिंह गुड्डू कुमार शमशाद आलम प्रिंस सिंह उपस्थित थे

Related posts

इंदौर:क्वांटिटी नहीं क्वालिटी आउट ऑफ़ बॉक्स यही नई शिक्षा नीति का सार: केंद्रीय गृह मंत्री

rktvnews

सारण:मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोनपुर मेला में विभागीय प्रदर्शनी का किया उद्धाटन।

rktvnews

स्कॉटलैंड में विधानसभा अध्यक्ष ने प्रवासी राजस्थानीयों से की मुलाकात प्रवासियों ने राजस्थानी संस्कृति को रखा है जीवंत -विधानसभा अध्यक्ष

rktvnews

प्रधानमंत्री ने खोडलधाम ट्रस्ट-कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया।

rktvnews

दरभंगा:वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने किया प्रखंड कार्यालय मनीगाछी का औचक निरीक्षण।

rktvnews

प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ टीएनए नेता आर. सम्पंथन के निधन पर शोक व्यक्त किया।

rktvnews

Leave a Comment