आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)05 सितंबर। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी नेत्री पूर्व सांसद मीना सिंह भोजपुर के चरपोखरी पहुंचकर सहारनपुर जिले के सरसावा एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक सड़क दुर्घटना में मृत एयरफोर्स के कार्पोरल अशुतोष सिंह के शोक संतप्त परिजनों से मीलकर कहा कि इस अपार दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूँ। उन्होंने आशुतोष सिंह के दादा अवकाशप्राप्त शिक्षक अच्युतानन्द सिंह, पत्नी वंदना देवी, सात वर्षीय पुत्री गौरी उनके तीनों छोटे भाईयों के साथ सभी परिजनों को सांत्वना के साथ ढांढस बंधाया तथा कहा कि इस अपार संकट के समय मुझसे जो बन पडेगा करने को तैयार हूँ। पूर्व सांसद मीना सिंह के साथ शोक संतप्त परिजनों से मिलने वालों में प्रमुख हैं अशोक कुमार शर्मा, अवधेश पाण्डेय, श्रीराम महतो, विपिन विश्वास, राकेश सिंह, डब्लू सिंह आदि।