RKTV NEWS/पटना (बिहार) 04 सितंबर। आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दयानिधान पाण्डेय ने बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर विशेष सचिव सीमा त्रिपाठी निदेशक संग्रहालय निदेशालय-सह-महाप्रबंधक राहुल कुमार बिहार फिल्म एवं वित्त निगम रूबी, निदेशक, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान सचिव ने विभिन्न अकादमियों एवं निदेशालयों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की।