RK TV News
खबरें
Breaking News

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया न्यू झारखण्ड भवन का उद्घाटन।

देश की राजधानी दिल्ली का केंद्र बिंदु कनॉट प्लेस में शुरू हुआ झारखंड सरकार का नया भवन।

नई दिल्ली/डॉ अजय ओझा, वरिष्ठ पत्रकार 04 सितंबर। दिल्ली पूरे देश की राजधानी है यहां से देश के विभिन्न प्रदेशों, केंद्र शासित प्रदेशों, आदि का क्रियान्वयन किया जाता है। दिल्ली का मुख्य केंद्र बिंदु कनॉट प्लेस है, जिसको ब्रिटिश राज के समय से ही देश का दिल कहा जाता है। झारखंड सरकार की पहल थी कि इस स्थान पर झारखंड का अपना अस्तित्व, कार्यालय या उपलब्धता रहे। विदित हो कि पहले से झारखण्ड सरकार का भवन दिल्ली के बसंत विहार में स्थित है। कनॉट प्लेस केंद्र होने के कारण सबसे लोकप्रिय माना जाता है। जहाँ पर मंगलवार को झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने न्यू झारखण्ड भवन का उद्घाटन किया। बंगला साहिब रोड स्थित नए भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह भवन बहुत दिनों से प्रतीक्षारत था। आज इसका उद्घाटन हमारे लिए गौरवान्वित होने की बात है। हमारी इस नई इमारत में नई अत्याधुनिक तकनीकी जिसमें जिम, डाइनिंग हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल और पार्किंग की विशिष्ट सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।हमारी इमारत विशिष्ट तकनीक से सुसज्जित है। जिसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग और एनर्जी एफिशिएंसी का भी विशेष ध्यान रखा गया है। कनॉट प्लेस में अवस्थित होना और रेलवे, बस स्टॉप, मेट्रो, हॉस्पिटल आदि से नजदीकी इसे और भी प्रभावशाली बनाती है। इसके शुरू होने से झारखण्ड के निवासियों के लिए आसानी रहेगी। यह इमारत भविष्य में झारखंड सरकार और उसके प्रयासों का देश की राजधानी में एक प्रतिबिंब प्रस्तुत करेगी।
इस अवसर पर मंत्री रामेश्वर उरावं , मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री दीपिका पांडेय, मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मंत्री इरफ़ान अंसारी, मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपक बिरवा, विधायक कल्पना सोरेन,विधायक उमाशंकर अकेला, कालीचरण मुंडा सांसद लोकसभा, महुआ मांझी सांसद राज्यसभा,धीरज साहू भूतपूर्व राज्य सभा सदस्य ,सुबोधकांत सहाय भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री, मुख्य सचिव झारखण्ड श्री एल खियांग्ते, अलका तिवारी सचिव भारत सरकार, अपर मुख्य सचिव\मुख्य स्थानिक आयुक्त अविनाश कुमार, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, मुख्य मंत्री के सलाहकार विमल घोष, झारखण्ड सरकार के प्रधान सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो, झारखण्ड सरकार के प्रधान सचिव सुनील कुमार, झारखण्ड सरकार के सचिव मनोज कुमार, भवन निर्माण सचिव वअरवा राजकमल, मुख्य प्रशासिक पदाधिकारी झारखण्ड भवन शहंशाह अली खान आदि विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह में झारखण्ड के लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति भी की गई/ जिसमें उरांव आदिवासी नृत्य, मुण्डा आदिवासी नृत्य, हो आदिवासी नृत्य, संथाली आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

Related posts

दोस्ती करना और निभाना कृष्ण सुदामा से सिखीए :आचार्य धर्मेन्द्र

rktvnews

भोजपुर : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित।

rktvnews

भारत 77वें कान फिल्म महोत्सव (14-25 मई) में भाग लेगा।

rktvnews

भोजपुर:महिला कालेज में ड्रामा क्लब द्वारा कविता पाठ और ‘मोचीराम’ पर काव्य नाटक का हुआ आयोजन।

rktvnews

शहर और जिले के महत्वपूर्ण पदों पर काबिज है भाजपा के जनप्रतिनिधि फिर भी विकास की राह देख रहा रघुटोला: क्यामुद्दीन अंसारी

rktvnews

अटल नवाचार मिशन और ला फाउंडेशन डसॉल्ट सिस्टम्स इंडिया की ओर से आयोजित ‘छात्र उद्यमशीलता कार्यक्रम- सीड द फ्यूचर एंटरप्रेन्योर्स’ के समापन समारोह में युवा नवप्रवर्तनकर्ताओं ने अपनी चमक बिखेरी।

rktvnews

Leave a Comment