मां के किसी भक्त ने फूलों से सजवाया मंदिर परिसर।
RKTV NEWS/विंध्यांचल(उत्तर प्रदेश) 30 मार्च।चैती नवरात्र में मां विंध्यवासिनी धाम में लाखो भक्तों की उमड़ी भीड़।अष्टमी के दिन मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन को लाखो भक्तों की भीड़ देखने को मिली इतनी भीड़ के बाद भी मंदिर प्रशासन की चुस्त व्यवस्था से भक्तों को दर्शन में कोई कठिनाई का सामना नही करना पड़ा।बताया जा रहा है की मंदिर परिसर की फूलों से सजावट मां के किसी भक्त ने कराई जिससे मंदिर परिसर की शोभा देखने लायक थी।वाराणसी की तरह यहां भी कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है।जिससे आने वाले समय में इसकी शोभा और भव्य होगी। प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में मंदिर प्रशासन ने एसएसपी संतोष मिश्रा की कार्यों की सराहना करते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त होने की बात कही।