गुड़ी में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात,न्याय का दिलाया भरोसा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष के पिता के निधन पर परिजनों से मिल व्यक्त की शोक संवेदना।
आम जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं से हुए अवगत।
RKTV NEWS/आरा (भोजपुर)03 सितंबर।पूर्व केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री सह पूर्व सांसद आर के सिंह मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जिला भ्रमण पर रहे।इस दौरान पूर्व मंत्री बड़हरा विधानसभा के गुंडी गाँव पहुंच कर पिछले दिनो अति पिछड़ा वर्ग की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पर पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही। उन्होने दोषी को पाँक्सो एक्ट से सजा दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक से बात करने की बात कही।
उसके बाद धमार पहुंच कर भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय तिवारी के पिताजी के मृत्यु होने पर परिजनों परिवार को सांत्वना दी।
आर के सिंह ने चरपोखरी के एयर फोर्स के जवान की सड़क दुर्घटना मे मृत्यु होने पर चरपोखरी पहुंच कर जवान के पीड़ित परिवार से मिले और सांत्वना दिया।
पूर्व सांसद का जिला भ्रमण के दौरान विभिन्न जगहो पर कार्यकताओं और समर्थको द्वारा भव्य स्वागत किया गया।उस दौरान उन्होने आम जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना।लोगो ने पूर्व मंत्री को लिखित आवेदन दे कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिसका समाधान का आश्वासन पूर्व मंत्री द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि भोजपुर जिला का विकास अनवरत होता रहेगा।मै हमेशा यहाँ की जनता के साथ हरेक दुख सुख मे साथ हूँ।