पद्मश्री प्रो आनंद स्वरूप आर्या की पुण्यतिथि पर सभी लेक्चर्स समर्पित।
RKTV NEWS/पटना(बिहार)01 सितम्बर। बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से अधिवेशन भवन में व्यावहारिक तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत ने नए भवन में अग्नि सुरक्षा, मौजूदा भवन में अग्नि सुरक्षा, आपदा प्रबंधन (अत्यधिक वर्षा, भूकंप के कारण बाढ़),ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा,पर्यावरण अनुकूल निर्माण औरर ईपीसी अनुबंध और भवन रखरखाव नीति (विशेष रूप से बड़ी इमारतों के लिए-सीपीडब्ल्यूडी)पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पद्मश्री प्रो आनंद स्वरूप आर्या की पुण्यतिथि पर उनके सारे लेक्चर्स समर्पित हैं। इस मौके पर सदस्य पी एन राय ,सदस्य कौशल किशोर मिश्र ,सदस्य ई.नरेंद्र कुमार सिंह ,सदस्य प्रकाश कुमार को भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सम्मानित किया।
गुणवत्ता जागरूक्ता कार्यक्रम एवं व्यवहारिक तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. उदय कांत ने बारी बारी से भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज भवन निर्माण में फायर इंजीनियरिंग के जरिये नये प्रयोग कर भवनों में आग से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम ऐसा भवन तैयार करें जो खुद को भी अच्छा लगे. उन्होंने दूर्वा घास छतों पर लगाएं इससे बहुत फायदा होगा।
बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि० स्तर से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार रवि, सचिव, भवन निर्माण विभाग-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि० द्वारा की गई. उक्त कम में आज 01सितंबर को पूर्वाह्न 11.00 बजे से डा० उदयकांत, उपाध्यक्ष, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण तकनीकी विषयों पर भवन निर्माण विभाग तथा बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि० के सभी तकनीकी पदाधिकारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। अशोक माहेश्वरी, मृत्युंजय कुमार चौधरी, उप महानिरीक्षक-सह-उप महासमादेष्टा,राजीव रंजन, अपर निदेशक-सह-सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, अग्निशमन सेवाएँ, बिहार, पटना कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम में इनके अतिरिक्त ई० सुधांशु शेखर राय, अभियंता प्रमुख, भवन निर्माण विभाग, ई० तारणी दास, मुख्य अभियंता (उत्तर), भवन निर्माण विभाग-सह-मुख्य महाप्रबंधक, बि०रा०भ०नि०नि०लि०, ई० रामबाबु प्रसाद, अधीक्षण अभियंता (निरुपण अंचल-1), भवन निर्माण विभाग सहित बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि०. भवन निर्माण विभाग तथा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विभिन्न स्तर के तकनीकी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डा० उदयकांत, उपाध्यक्ष द्वारा बहुत हीं रोचक तरीके से पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य तकनीकी विषयों आदि पर अपना व्याख्यान दिया गया, जो उपस्थित सभी तकनीकी पदाधिकारियों के लिये अत्यंत उपयोगी एवं लाभकारी होगा तथा उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निश्चित रुप से सार्थक प्रयास किया जायेगा।