RKTV NEWS/नारनौल(हरियाणा )31 अगस्त। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर एसडीएम एवं नारनौल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डा जितेंद्र सिंह ने आज नारनौल शहर तथा गांवों के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं के प्रबंध होने चाहिए। समय रहते सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। मतदान केंद्रों पर बिजली की भी व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए रैंप की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं मतदाताओं के लिए शौचालयों की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।
एसडीएम ने आज एमएएसडी स्कूल नारनौल, जीपीएस पंजाबी-2 सलामपुरा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांदी तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोजिंदा के बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर जाकर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।