आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)28 अगस्त।फलेरिया कार्यक्रम के एमडीए प्रोग्राम मास ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम के कार्यक्रम का इवनिंग ब्रीफिंग मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय में किया गया ।सिविल सर्जन भोजपुर डॉ शिवेंद्र कुमार सिन्हा एवं एसीएमओ डॉ के एन सिन्हा के साथ अमित पटेल पीसीआई एवं पिरामल के प्रतिनिधि थे। कार्यक्रम में यह प्रकाश में आया कि बहुत से स्कूलों में यह कार्यक्रम सफल नहीं हो पा रहा है क्योंकि बहुत से स्कूलों के प्रधानाध्यापक कार्यक्रम में जनता का हृदय से सपोर्ट नहीं कर रहे हैं ।दवा का रिएक्शन हल्का-फुल्का लाजमी है और यह शरीर में फाईलेरिया होने का संकेत है। इसे लेकर बैठक में बताया गया की फिर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि एक मास संदेश जारी करें ,जिससे सभी प्रधानाध्यापक मदद करें और कुछ अध्यापक जो मदद नहीं कर रहे हैं उन्हें अलग से लिस्टिंग के अनुसार समझने की कोशिश की जाए ।कई स्कूलों में कार्यक्रम चल रहे हैं और इसके बाद मोपाप कार्यक्रम में जो भी छूटे हुए लोग हैं उनको इस बात की समीक्षा मीटिंग में की गई अरजहरी क्षेत्र में एमडीए कार्यक्रम नहीं चल रहा है क्योंकि रात्रि सैंपल कलेक्शन में एक परसेंट से कम जीवाणु पाए गए थे फिर भी भविष्य के कुछ महीनो में एक कार्यक्रम शहरी क्षेत्र में भी चलाया जाएगा इस बात की जानकारी एसीएमओ डॉक्टर के एन सिन्हा ने दी।बैठक में ऑफिस मलेरिया पालरिया के कई कर्मचारी संतोष कुमारी प्रियंका ,तारकेश्वर, पंकज कुमार सहित मलेरिया विभाग के भी कई कर्मचारी उपस्थित थे।