आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)28 अगस्त।जन्माष्टमी के अवसर पर, सदर अस्पताल कैंपस स्थित हनुमान मंदिर के पास जिला कर्मचारी व पदाधिकारी स्वास्थ्य संघ के कार्यालय एवं मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एसीएमओ, भोजपुर डॉ के एन सिन्हा ने किया, क्योंकि आज ही के आसपास इनका जन्मदिन भी पड़ता है। इसकार्यक्रम में भोजपुर जिला सिविल सर्जन डा. शिवेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कई आवला एवं अशोक के पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबेश सिंह ,सचिव विनोद यादव सहित कई कर्मचारी थे जैसे पंकज जी, तारकेश्वर जी, राम जी बाबू ,सुरेश जी ,सुधीर सिंह ,पंकज कुमार, राजेश कुमार , रमाकांत जी और कुमारी प्रियंका ,एसीएमओ ऑफिस के रविंद्र जी ,लेप्रोसी ऑफिस से संजीव कुमार सहित तमाम कर्मचारी लोग पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस बीच हनुमान जी का प्रसाद, लड्डू ,विस्कित व चाय का विवरण किया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर शिवेंद्र कुमार ने कहा कि पौधारोपण आज के समय की पुकार है पर्यावरण की हमें रक्षा करनी है ।डॉ के एन सिन्हा ने कहा कि इस जन्माष्टमी के पखवाड़े में हर व्यक्ति को अपने सभी बच्चों के नाम से ही सही एक पेड़ लगाना चाहिए। अध्यक्ष सुवेश सिंह ने कहा कि हमें सदर अस्पताल कैंपस को हरा भरा एवं साफ , रखना है। कुमारी प्रियंका ने कहा कि पेड़ लगा करके हमें वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना चाहिए।