RKTV NEWS/आरा (भोजपुर) 25 अगस्त। आज महासंघ गोप गुट ने जिला कार्यालय में पुरानी पेंशन को लागू करने को लेकर एक बैठक आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता उमा शंकर साहू ने की और संचालन जिला सचिव उमेश कुमार सुमन ने किया। बैठक में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए। बैठक में सभी ने पुराना पेंशन लागू करने के लिए साप्ताहिक ब्लैक डे मनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बताया गया की केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा शनिवार को ups नाम से पेंशन की घोषणा की गई है जो केंद्रीय और राज्यकर्मियों के लिए ठीक नहीं है। इसलिए सरकार पुराने पेंशन स्कीम को लागू करें नही तो इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा।
आज की बैठक में किसान सलाहकार संघ भोजपुर के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार, कर्मचारी महासंघ के मुख्य संरक्षक जानकी प्रसाद सिंह,कर्मचारी महासंघ गोप गुट के कार्यालय सचिव केदार नाथ सिंह,राजस्व कर्मचारी महासंघ गोप गुट भोजपुर के जिला सचिव संजय कुमार सिंह,न्यायालय कर्मचारी महासंघ भोजपुर अध्यक्ष सुशील कुमार राय,रमाकांत समीर साहू सहित अन्य शामिल थे।