लोकतंत्र की हत्या कर तानाशाही राज चला रहे मोदी-दिलराज प्रीतम।
RKTV NEWS/अनिल सिंह,17 मार्च।देश में बढ़ते फासीवाद के खिलाफ प्रतिरोध को विकसित करने भाकपा-माले को और मजबूत करने हेतु आरा शहर में सदस्यता अभियान के बतौर अनाईठ में कई युवाओं ने भाकपा-माले की सदस्यता ग्रहण की!लोगों ने लाल झंडा के समक्ष सामुहिक सदस्यता ग्रहण की!सामुहिक सदस्यता ग्रहण कराने में युवा नेता पंकज कुशवाहा का विशेष योगदान रहा!सदस्यता ग्रहण के दौरान भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि मोदी सरकार देश में संविधान को ताख पर रखकर तानाशाही राज चला रही है!लोकतांत्रित संस्थाओं को तहस-नहस कर रही है!महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त है,सरकारी संस्थाओं को कारपोरेट घरानों के हवाले किया जा रहा है और कारपोरेट घराना देश की जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने पर तूली है!इन सबसे जनता का ध्यान हटाने के लिए देश में साम्प्रदायिक तनाव पैदा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण कर सत्ता में काबिज रहना चाहती है! लेकिन देश की जनता इन सबसे उब रही है और इसके खिलाफ खड़ी हो रही है!इसलिए भाकपा-माले ने 23 मार्च से 22 अप्रैल तक लोकतंत्र बचाओ जनसंवाद अभियान चलाएगी और शहर में भाकपा-माले को और मजबूत कर मोदी सरकार के खिलाफ उठ रहे आवाज को संगठित करेगी! सदस्यता अभियान के दौरान इंनौस जिलाध्यक्ष निरंजन केशरी,आइसा नेता रौशन कुशवाहा,योगेन्द्र सिंह,नंदकिशोर शर्मा,उदय कुमार सिंह,मोहम्मद रफीक,रितेश कुमार शर्मा,विकास शर्मा,अंकित शर्मा,मंतोष कुमार शर्मा,भोला कुमार सिंह,मनीष यादव,नवतेश कुमार,जितेंद्र सिंह, चंद्र कुमार शर्मा शामिल थे!