RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

02गया स्नातक और शिक्षक का निर्वाचन सुचारू रूप से कराने हेतु जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा बैठक आयोजित।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,17 मार्च।02-गया स्नातक एवं गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव सही ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी, भोजपुर द्वारा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। 
भोजपुर जिले में उक्त निर्वाचन के निमित्त 02- गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 15 मूल मतदान केंद्र एवं 4 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। यह मतदान केंद्र सभी प्रखंड कार्यालय /अंचल कार्यालय तथा आरा शहरी क्षेत्र मे हर प्रसाद दास जैन कॉलेज, आरा के विभिन्न कमरों में प्रस्तावित है। 02-गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पुरुष निर्वाचको की संख्या -14497 तथा महिला निर्वाचको की संख्या -3660 कुल निर्वाचको की संख्या-18157 है।
इसी प्रकार 02-गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 15 मूल मतदान केंद्र बनाया गया है, जो सभी प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में प्रस्तावित है। कोई भी सहायक मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है। 02- गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पुरुष निर्वाचको की संख्या-2300 तथा महिला निर्वाचको की संख्या-613 कुल निर्वाचको की संख्या-2913 है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता नजारत, उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त आरा नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी आरा, पीरो जगदीशपुर सहित सभी कोषागो के पदाधिकारी उपस्थित थे।
विदित हो कि मतदान 31 मार्च 2023 को सुबह 8:00 बजे से अपराहन 4:00 तक निर्धारित है। मतगणना 5 अप्रैल 2023 को होगी ।

Related posts

भोजपुर: डीडीसी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न।

rktvnews

रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को दिया सम्मान : संजय सेठ

rktvnews

भोजपुर:29 सितंबर से आंदोलनरत आंगनबाड़ी सेविका के आंदोलन को भोजपुर जिला के समक्ष प्रदर्शन का भाकपा-माले ने किया समर्थन!

rktvnews

भारत-थाईलैंड संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास मैत्री में भाग लेने के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी थाईलैंड रवाना।

rktvnews

भोजपुर: लूटकांड में संलिप्त 1 गिरफ्तार।

rktvnews

उज्जैन:साइबर तहसील में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए : कलेक्टर

rktvnews

Leave a Comment