RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

02गया स्नातक और शिक्षक का निर्वाचन सुचारू रूप से कराने हेतु जिलाधिकारी भोजपुर द्वारा बैठक आयोजित।

RKTV NEWS/अनिल सिंह,17 मार्च।02-गया स्नातक एवं गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव सही ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी, भोजपुर द्वारा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। 
भोजपुर जिले में उक्त निर्वाचन के निमित्त 02- गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 15 मूल मतदान केंद्र एवं 4 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। यह मतदान केंद्र सभी प्रखंड कार्यालय /अंचल कार्यालय तथा आरा शहरी क्षेत्र मे हर प्रसाद दास जैन कॉलेज, आरा के विभिन्न कमरों में प्रस्तावित है। 02-गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पुरुष निर्वाचको की संख्या -14497 तथा महिला निर्वाचको की संख्या -3660 कुल निर्वाचको की संख्या-18157 है।
इसी प्रकार 02-गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 15 मूल मतदान केंद्र बनाया गया है, जो सभी प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में प्रस्तावित है। कोई भी सहायक मतदान केंद्र नहीं बनाया गया है। 02- गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पुरुष निर्वाचको की संख्या-2300 तथा महिला निर्वाचको की संख्या-613 कुल निर्वाचको की संख्या-2913 है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता नजारत, उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त आरा नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी आरा, पीरो जगदीशपुर सहित सभी कोषागो के पदाधिकारी उपस्थित थे।
विदित हो कि मतदान 31 मार्च 2023 को सुबह 8:00 बजे से अपराहन 4:00 तक निर्धारित है। मतगणना 5 अप्रैल 2023 को होगी ।

Related posts

युद्ध की प्रकृति और स्‍वरूप में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण वित्तीय प्रक्रियाओं में बदलाव अपनाने की जरूरत: सीडीएस जनरल अनिल चौहान

rktvnews

रायपुर : शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव रहित जीवन का माध्यम है योग- श्याम बिहारी जायसवाल

rktvnews

बेकरी उद्योग से मथुरा देवी 2 कोतापाल समूह की महिलाएं बढ़ रही हैं आर्थिक सशक्तिकरण की ओर।

rktvnews

प्रधानमंत्री ने गुजरात के बोडेली, छोटा उदेपुर में 5200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

rktvnews

बक्सर: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुनियादी केंद्र बक्सर में कार्यक्रम आयोजित।

rktvnews

उज्जैन :सराय अधिनियम के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी ,होटल, लॉज, धर्मशाला आदि में 2 सप्ताह से अधिक समय रहने वाले आगुंतकों की थाने में देनी होगी सूचना।

rktvnews

Leave a Comment