RKTV NEWS/ दरभंगा(बिहार)23 अगस्त। गुरुवार को महेश्वर हजारी मंत्री सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, बिहार सरकार ने आज देर शाम प्रेस क्लब दरभंगा का निरीक्षण किया।
मंत्री ने प्रेस क्लब निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों को कहा कि प्रेस क्लब में सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी । इसका संचालन विभाग के माध्यम से किया जाएगा । प्रेस क्लब के माध्यम से पत्रकारों को सरकार के द्वारा सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेस क्लब को लेकर हम लोग विभाग में उच्च स्तरीय बैठक किए हैं,। सभी प्रेस क्लब में सारी सुविधाएं हैं तथा जहां भी कोई समस्या है उसको दूर करते हुए जल्द से जल्द प्रेस क्लब चालू कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दरभंगा प्रेस क्लब से ही इसकी शुरुआत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब चालू कराने हेतु जिला जन-संपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया जाएगा। प्रेस क्लब का निर्माण भवन निर्माण निगम के माध्यम से किया गया है जो काफी अच्छा है।
उन्होंने कहा कि सूचना जन-संपर्क विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने का काम करती है।