उपविकास आयुक्त ने स्वयं बच्चों को दवा खीला किया कार्यक्रम का शुभारंभ।
RKTV NEWS/अनिल सिंह,16 मार्च।आज दिनांक 16 मार्च 2023 को बिहार राज्य स्वास्थ्य समीति द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के मध्य विद्यालय,नई पुलिस लाईन, आरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि मुक्त करने के लक्ष्य के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ उप विकास आयुक्त ,भा.प्र.से. विक्रम विरकर द्वारा स्वयं बच्चों को दवा खिलाकर किया गया। जिसमें जिला स्तरीय अन्य कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले भर के 16 लाख बच्चों को कृमि मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है,इसमें स्कूल नही जाने वाले बच्चों को घर-घर जाकर दवा देने का कार्य भी शामिल है।