RKTV NEWS/ अनिल सिंह,15 मार्च। विधान परिषद् सदस्य राधा चरण साह ऊर्फ सेठ जी ने बिहार विधान सभा के सभापति को सड़क निर्माण संबंधित एक निवेदन पत्र दिया। निवेदन पत्र में आरा प्रखंड के कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,कार्य प्रमंडल आरा के अंतर्गत आने वाले आरा प्रखंड के हेमतपुर राजेंद्र सिंह के घर के सामने (लकड़ियां पूल) से मैनपुरा यादव टोली छिछिलिया,मैनपुरा पूल होते हुए बाघी पाकड़ तक एक किलोमीटर तक सड़क नही होने के कारण तीन गांवों हेमतपुर, मैनपुरा,एवं बाघिपाकड के निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। राधा चरण साह ने कहा की उक्त सड़क का निर्माण हो जाने से तीनों गांवों हेमतपुर,मैनपुरा बाघिपाकड के लोगो की आरा सलेमपुर मुख्य पथ से संपर्कता स्थापित हो जायेगी इसलिए इस सड़क का निर्माण जनहित में जरूरी है को लेकर इसके निर्माण की मांग सभा पति को अपने निवेदन पत्र के माध्यम से की है। जिसे बिहार विधानसभा निदेशक कमलेंदु कुमार सिंह ने संबंधित मांग के निवेदन पत्र को मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना,अपर मुख्य सचिव संसदीय कार्य विभाग बिहार,पटना,सचिव ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार,पटना को सूचनार्थ और आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित करते हुए माननीय विधान परिषद् सदस्य द्वारा दिए गए सड़क निर्माण संबंधित निवेदन पत्र को अतिशीघ्र सचिवालय परिषद् को उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया है।
previous post