RK TV News
खबरें
Breaking Newsराष्ट्रीय

विधान परिषद् सदस्य राधा चरण साह ने सभा पति को निवेदन पत्र दे सड़क निर्माण की मांग की।

RKTV NEWS/ अनिल सिंह,15 मार्च। विधान परिषद् सदस्य राधा चरण साह ऊर्फ सेठ जी ने बिहार विधान सभा के सभापति को सड़क निर्माण संबंधित एक निवेदन पत्र दिया। निवेदन पत्र में आरा प्रखंड के कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,कार्य प्रमंडल आरा के अंतर्गत आने वाले आरा प्रखंड के हेमतपुर राजेंद्र सिंह के घर के सामने (लकड़ियां पूल) से मैनपुरा यादव टोली छिछिलिया,मैनपुरा पूल होते हुए बाघी पाकड़ तक एक किलोमीटर तक सड़क नही होने के कारण तीन गांवों हेमतपुर, मैनपुरा,एवं बाघिपाकड के निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। राधा चरण साह ने कहा की उक्त सड़क का निर्माण हो जाने से तीनों गांवों हेमतपुर,मैनपुरा बाघिपाकड के लोगो की आरा सलेमपुर मुख्य पथ से संपर्कता स्थापित हो जायेगी इसलिए इस सड़क का निर्माण जनहित में जरूरी है को लेकर इसके निर्माण की मांग सभा पति को अपने निवेदन पत्र के माध्यम से की है। जिसे बिहार विधानसभा निदेशक कमलेंदु कुमार सिंह ने संबंधित मांग के निवेदन पत्र को मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना,अपर मुख्य सचिव संसदीय कार्य विभाग बिहार,पटना,सचिव ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार,पटना को सूचनार्थ और आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित करते हुए माननीय विधान परिषद् सदस्य द्वारा दिए गए सड़क निर्माण संबंधित निवेदन पत्र को अतिशीघ्र सचिवालय परिषद् को उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया है।

Related posts

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड द्वारा आयोजित सहकारिता के माध्यम से जैविक उत्पाद को बढ़ावा देने पर राष्ट्रीय संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।

rktvnews

प्रधानमंत्री ने भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

rktvnews

रायपुर : राज्यपाल श्री हरिचंदन को रथ यात्रा के लिए दिया गया आमंत्रण।

rktvnews

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना- गंगासागर के लिए रवाना हुए 400 वरिष्ठ नागरिक, ढोल नगाड़ों की थाप के बीच दिखा उत्सवी माहौल।

rktvnews

उप-राष्ट्रपति 7 अप्रैल, 2024 को गया, बिहार का दौरा करेंगे।

rktvnews

बक्सर:डीएम की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की मासिक बैठक संपन्न।

rktvnews

Leave a Comment