RK TV News
खबरें
Breaking Newsस्वास्थ्य

रोटी बैंक के सदस्यों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान ।

सेवा के लिए सबसे सरल और सार्थक पहल है रक्तदान-उप विकासआयुक्त विक्रम वीरकर।

आरा/भोजपुर (डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा)13 मार्च। रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक में आज रोटी बैंक के सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें कुल 15 सदस्यों ने रक्तदान कर पीड़ितों मानवता की सेवा हेतु अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया है। रोटी बैंक की अध्यक्ष सोनाली कुमारी और सचिव अखौरी दीपक बिहारी सक्रियता से लगे रहे। रक्तदान शिविर में सदस्यों का उत्साहवर्धन करने के लिए जिला उप विकास आयुक्त सह वाइस प्रेसिडेंट रेडक्रॉस सोसायटी श्रीमान विक्रम वीरकर उपस्थित रहे। सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से नया खून बनता है, रक्त संबंधी रोगों की जांच भी हो जाती है,जरूरतमंदों,मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाई जाती है। इससे ना कोई परेशानी है ना ही आर्थिक क्षति।रक्तदान सेवा देने का सबसे उत्तम साधन है। मैंने बहुत बार रक्तदान किया है ।आप भी रक्तदान करके देखिए अच्छा लगता है। एक प्रश्न के जवाब में डीडीसी ने कहा कि कैलेंडर के हिसाब से रक्तदान हो, और समूह को जोड़ने की जरूरत है ।इसे प्रखंड और ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाकर ही ब्लड बैंक को समृद्ध किया जा सकता है।
इस मौके पर रेड क्रॉस की सचिव डॉ विभा कुमारी , पूर्व सचिव डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा के साथ-साथ रोटी बैंक के प्रवीण सिन्हा, संतोष भारद्वाज, रितेश पाल, मुक्ति कांत, अभिषेक ओझा, मनीष सिंह, राकेश केसरी, रोशन ,हर्षिता ,नेहा आदि उपस्थित रही।
रक्तदान करने वालों में अखौरी दीपक बिहारी, आकाश रंजन, रोशन सोनी, राकेश कुमार गुप्ता, प्रवीण सिन्हा ,गौरव केसरी, दिवेश अमिताभ शंकर, संतोष सिंह, सोनू कुमार ,रितेश कुमार आदि रहे।

Related posts

बिहार सरस मेला 2023: प्राचीन ग्रामीण शिल्प,हस्तकला एवं कलाकृतियों का अनूठा संगम।

rktvnews

चतरा:जिला ई-गवर्नेंस सोसाईटी से संबंधित गवर्निंग कमिटि की बैठक।

rktvnews

खास घरौंदा के 20 दिव्यांग बना रहे हैं राखी, 5 से लेकर 100 रुपए तक की हैं राखियां!मुख्यमंत्री की कलाई में भी सज चुकी है दिव्यांगों द्वारा बनाई गई राखी।

rktvnews

मुख्यमंत्री का एलपीजी गैस सिलेंडर वितरकों से संवाद, राजस्थान में मिल रहा देश का सबसे सस्ता गैस सिलेंडर! इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के सफल क्रियान्वयन में एलपीजी गैस सिलेंडर वितरकों की भूमिका अहमः मुख्यमंत्री

rktvnews

मध्यप्रदेश:मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें माल्यार्पण कर किया नमन।

rktvnews

भोजपुर:गिरधारी बने हम सेकुलर के बिहार प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी।

rktvnews

Leave a Comment