मेरे बहनो के शरीर से गहना उतरवा के फ़ोटो खिच लिया और बोलता है की खजाना मिल गया ।
पटना/ बिहार ,13 मार्च 23(रवि शेखर प्रकाश) दिल्ली से पटना आते ही तेजस्वी यादव बीजेपी पर खुब बरसे ।तेजस्वी ने मिडिया से कहा की” ठेंगा मिला है ईडी “को,मेरे बहनो के शरीर से गहना निकलवा के फ़ोटो खिच लिया और हल्ला मचाये हुए है की खजाना मिल गया ।अरे औकात है तो रिपोर्ट दिखाओं ना ।तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की इतनी नीच स्तर की राजनीत ये सब कर रहा है।सभी विपक्षी नेताओं के यहाँ रेड डाला है।ये सब को चुनाव आते ही कॉरप्शन दिखता है।बिहार में हमलोगों की मजबूत गठबंधन है ।यहाँ बीजेपी को सीट मिलना मुश्किल है।इसलिये उन लोगों को बैचेनी है।बिहार में तो अमितशाह आकर हालत देख लिये ।उसके बाद छापा डलवा रहे है।हम लोग डरने वाले नहीं है नाही झुकने वाले ।सीबीआई -ईडी जब घर आया तो पुरा घर खंगाला ,कुछ नहीं मिला तो वही बैठ गया ,हम लोगों ने नस्ता खाना सब खिलाया और कहे की काम हो गया ना अब आप लोग जाईये तो बोला की उपर से साहेब का फ़ोन आने वाला है ,उसके बाद निकलेगे ।