जिलाधिकारी से बात कर रात 12 बजे कराया पोस्टमार्टम।बिजली विभाग से की मुआवजे की मांग।
आरा/ भोजपुर( अनिल सिंह)13मार्च।कल दिनांक 12मार्च23 को बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी दीनदयाल यादव के 30 वर्षीय पुत्र वीर बहादुर यादव की मौत संध्या समय खेत में काम करने के दौरान करंट लगने से हो गई। इस घटना की खबर पाते ही जन अधिकार पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व बड़हरा विधान सभा प्रत्याशी रघुपति यादव तत्काल हमेशा की तरह परिजनों को सहानुभूति प्रदान करने और अपने स्तर से सदर अस्पताल आरा में अस्पताल प्रशासन से मिल परिजनों को विभागीय प्रक्रिया में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके लिए देर रात तक सदर अस्पताल आरा में डटे रहे और जिलाधिकारी भोजपुर से दूरभाष से बात कर रात के 12 बजे मृतक का पोस्टमार्टम करा शव को उनके परिजनों संग उनके गांव भेजा।रघुपति यादव ने इस घटना के संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर परिजनों को मुआवजा देने के की मांग की साथ ही मृतक के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना भी की।