कैदी विकास की मौत पर परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप।
आरा/भोजपुर (अनिल सिंह),12 मार्च। सेदहां (तरारी ) निवासी 18 वर्षीय विकास कुमार पिता- लक्ष्मण चौधरी जो पिछले छःमाह से विचाराधीन कैदी के रूप में मंडलकारा आरा में बंद था।जिसकी आज मृत्यु हो गई।परिजनों का कहना है की विकास की मृत्यु जेल प्रशासन की लापरवाही से हुई है!शरीर पर करंट लगने का कई निशान है!घटना की खबर मिलते ही तत्काल आरा सदर अस्पताल पहुंचे भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम,व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद के निजी सचिव कृष्णरंजन गुप्ता ने घटना की पूरी जानकारी ली !भाकपा-माले ने मृतक कैदी विकास कुमार के मृत्यु के दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने व दस लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की!खबर मिलने तक शव का पोस्मार्टम नही हुआ था।