RK TV News
खबरें
Breaking News

50 अवैध झोपड़ियां जलकर खाक ।

पटना/बिहार (रवि शेखर प्रकाश), 9मार्च 23।असियाना दीधा रोड़ में नाला पर नेपाली नगर के समीप राजीव नगर थाना से महज़ 200 कदम पर अवैध रुप से बनाई गई लगभग 100 झोपड़ीयों में दोपहर अचानक आग लग गई ।स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने तुरंत मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया, जिला प्रशासन और डीएम से बात करके इनके लिये राहत समाग्री की व्यवस्था करवाई ।दानापुर सीओ भी घटना स्थल पर मौजुद रहे ।हालाकि दम्कल की गाडियाँ के पहुंचने से पहले सभी झोपड़ियां जलकर राख हो गई ।विधायक संजीव चौरसिया ने सबो के लिये पटना डीएम से बोलकर खाना- पानी और राहत सामग्री की तत्काल व्यवस्था करवाई ।
आग लगने के कारणों का स्पस्ट पता नहीं चला है।लोगों द्वारा आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। कुछ प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया की इन झोपडियो में शराब , स्मैक और गाँजा का कारोबार होता था ।झोपड़ी के बगल में कुछ लोग बैठकर शराब , गाँजा और स्मैक पी रहे थे ।उन लोंगो ने बताया की हो सकता है की गंजेडीयो ने ही चिंगाड़ी फेकी हो ,जिसकी वजह से आग लगी ।
कहाँ से आके अवैध रुप से झोपड़ी बनाये थे ?
इन लोगो ने बताया की नौबतपुर,दुल्हिन बजार ,पाली और विक्रम से आके यहाँ अवैध झोपड़ी बना कर रह रहे है। इन लोगों को जमीन मालिक के द्वारा ज़मीन खाली करने का नोटिस भी दिया गया है।

Related posts

बक्सर:मुख्य सचिव की मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना एवं पंचायत सरकार भवनों के लिए जमीन की उपलब्धता के संबंध में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग बैठक में डीएम हुए शामिल।

rktvnews

राऊ विधानसभा क्षेत्र के चोइथराम चौराहा से 56 लाख रूपये की नगदी जप्त।

rktvnews

भोजपुर : टाटा सफारी से 161 लीटर शराब बरामद एक गिरफ्तार।

rktvnews

चतरा जिला के कुल 32 केन्द्रों पर झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का हुआ आयोजन।

rktvnews

मतदाताओं को जागरूक करने हेतु यूथ चला बूथ थीम पर केंडल मार्च।

rktvnews

पुलिस लाइन दरभंगा में फहराया तिरंगा।

rktvnews

Leave a Comment