पटना/बिहार (रवि शेखर प्रकाश), 9मार्च 23।असियाना दीधा रोड़ में नाला पर नेपाली नगर के समीप राजीव नगर थाना से महज़ 200 कदम पर अवैध रुप से बनाई गई लगभग 100 झोपड़ीयों में दोपहर अचानक आग लग गई ।स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया ने तुरंत मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया, जिला प्रशासन और डीएम से बात करके इनके लिये राहत समाग्री की व्यवस्था करवाई ।दानापुर सीओ भी घटना स्थल पर मौजुद रहे ।हालाकि दम्कल की गाडियाँ के पहुंचने से पहले सभी झोपड़ियां जलकर राख हो गई ।विधायक संजीव चौरसिया ने सबो के लिये पटना डीएम से बोलकर खाना- पानी और राहत सामग्री की तत्काल व्यवस्था करवाई ।
आग लगने के कारणों का स्पस्ट पता नहीं चला है।लोगों द्वारा आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। कुछ प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया की इन झोपडियो में शराब , स्मैक और गाँजा का कारोबार होता था ।झोपड़ी के बगल में कुछ लोग बैठकर शराब , गाँजा और स्मैक पी रहे थे ।उन लोंगो ने बताया की हो सकता है की गंजेडीयो ने ही चिंगाड़ी फेकी हो ,जिसकी वजह से आग लगी ।
कहाँ से आके अवैध रुप से झोपड़ी बनाये थे ?
इन लोगो ने बताया की नौबतपुर,दुल्हिन बजार ,पाली और विक्रम से आके यहाँ अवैध झोपड़ी बना कर रह रहे है। इन लोगों को जमीन मालिक के द्वारा ज़मीन खाली करने का नोटिस भी दिया गया है।