RK TV News
खबरें
Breaking Newsराष्ट्रीयस्वास्थ्य

सदर अस्पताल आरा की कुव्यवस्था पर बिफरे जाप नेता रघुपति यादव।

चिंतनीय है सदर अस्पताल आरा,की कुव्यवस्था- रघुपति यादव।

आरा/ भोजपुर (अनिल सिंह)9 मार्च,जाप के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेशअध्यक्ष सह पूर्व बड़हरा विधानसभा प्रत्याशी रघुपति यादव आज अस्पताल की कुव्यवस्था को देख बिफर पड़े।बताते चले की हर बार की तरह घायलों के बेहतर इलाज ,मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने हेतु रघुपति यादव अक्सर सदर अस्पतालआरा में आते रहते है आज भी अपने विधानसभा क्षेत्र बभनगावां (सरैया) निवासी दीनानाथ प्रसाद के पुत्र अभय कुमार प्रसाद जिनकी मृत्यु करेंट लगने के कारण हो गई थी इस घटना की खबर मिलते ही तत्काल जाप नेता आरा सदर अस्पताल पहुंच गए जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मिल उन्हे सहानुभूति प्रदान की साथ ही सारी कानूनी प्रक्रिया करा पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों संग उनके गांव ले जाने की व्यवस्था करवाई। इन्ही सब कार्रवाई को कराने में आई अस्पताल की कुव्यवस्था पर उन्हे काफी दुःख हुआ और इतनी कुव्यवस्था देख बिफर पड़े और कहा की यहां की कुव्यवस्था का आलम यह है की शव ले जाने के लिए गरीब परिजनों को इन्हीं के लाभ के लिए चलाई जा रही एबुलेंस सेवा की सेवाएं इनके लिए सपना मात्र रह गई है,यही है यहां की सरकारी अस्पताल की चरमराई हुई कुव्यवस्था जिसका फल आम जनता भुगत रही है और अधिक पैसे दे निजी एबुलेंस धारकों की सेवा लेने को मजबूर है।आपातकाल की सेवा पर भी रोष जाहिर करते हुए कहा की जहां कम से कम 4/5 चिकित्सकों की ड्यूटी होनी चाहिए वो आपातकाल सिर्फ एक चिकित्सक के भरोसे पूरे शहर के इलाज का बिडा उठाए बैठा है। इन कुव्यवस्थाओं की ओर अस्पताल प्रशासन  का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने जिला प्रशासन से इसकी कुव्यवस्था पर ध्यान दे इसे सुधारने की बात कही। इन्होंने मृतकों के परिजनों को बिजली विभाग से मुआवजा मिले इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात भी की और मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Related posts

राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने वित्तीय परिणाम घोषित किए, जिसमें वर्ष 2021-22 में 14,953 करोड़ रुपये से वर्ष 2022-23 में 19,309 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी गई।

rktvnews

ब्रह्मर्षि स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 134वी जयंती मनायी गयी।

rktvnews

नवदुर्गा (नवरात्रि) में माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप श्री शैलपुत्री जी की उपासना विधि।

rktvnews

भोजपुर:निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 अंतर्गत सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा विशेष कैम्प का किया गया आयोजन।

rktvnews

भोजपुर:आनंद इंटरनेशनल स्कूल धमार के निदेशक मनोज कुमार ने किया झंडातोलन।

rktvnews

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने सेवानिवृत्ति से जुड़ा सेविंग्स प्रोडक्ट ICICI प्रू गोल्ड पेंशन सेविंग्स’ किया लॉन्च।

rktvnews

Leave a Comment