आरा/भोजपुर (अनिल सिंह) 8 मार्च,आपसी सौहार्द और प्रेम के प्रतीक होली पर्व पर आज आरा के रमना हनुमान मंदिर में भक्तों का जमाड़वा लगा रहा जहां लोग अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।मंदिर प्रांगण में भक्तों ने फगुआ गीत को गाकर मंदिर परिसर को और भक्तिमय कर दिया जिसका आनंद भक्त लेते रहे।
previous post