RK TV News
खबरें
Breaking Newsकलामनोरंजनसाहित्य

जोगिरा….सारा…. रा..रा…. रा………🤪

RKTV NEWS/6 मार्च (विपिन कुमार)
होली के मौके पर किसी को करो नहीं उदास,
घर से निकल आए हैं, बस है तुम्हारी आस।
जोगीरा सा रा रा रा -2

होली का त्यौहार हे लाया खुशियों की सौगात,
दुश्मन को भी गले लगाओ भूला के जात और पात ।
जोगीरा सा रा रा रा रा-2।

इस बगिया में लगे हैं कितने, रंग बिरंगे फूल,
देखो कोई कर न पाए तोड़ने की भूल ।
जोगीरा स र र र र स र र र र

हिंसा से, नष्ट हो गया पल भर में ही तमाम,
दुनिया में कैसे हो गई देखो, मुन्नी बदनाम ।
जोगीरा सा रा रा रा रा ।

एक हाथ में डंडा कहकर आए उनके पास,
उसके करतूतों का कर दिया मीडिया पर्दाफाश।
जोगीरा सा रा रा रा रा ।

मसला चाहे कोई भी हो, चाहे हो विवाद,
समाधान निकल जाता जब होता है संवाद,
जोगीरा सा रा रा रा ।

सभी को हक है बोलने का बिच्छू हो या सांप,
नहीं किसी का नाम लिया तो कैसे समझे आप।
जोगीरा सा रा रा रा रा ।

सब हैं अपने यार जिनको देश से हो गया प्यार,
छोटी-छोटी बातों से ही बटंता है संसार ।
जोगीरा सा रा रा रा रा ।

धर्म हो कोई, कभी किसी का नहीं करो अपमान,
सभी धर्मों से ऊपर देखो होता है इंसान ।
जोगीरा सा रा रा रा रा ।

भारत माता, भाग्य विधाता तुमसे जन्म का साथ,
देश के गद्दारों से मिलकर कर लो दो-दो हाथ ।
जोगीरा सा रा रा रा रा ।

सुख-दुख में जो रहता हर पल एक-दूजे के साथ,
हंसी-खुशी जीवन बीत जाती, है यह मन की बात ।
जोगीरा सा रा रा रा रा ।

धरती सुंदर जब तक, तब तक बनी रहे हरियाली,
घर स्वर्ग हो जाए, जो पाए सुंदर सी घरवाली।
जोगीरा सा रा रा रा रा ।

कान्हा के खातिर मीरा ने पी ली विष की प्याला,
पत्नी को सम्मान मिले जो हो उसका रखवाला ।
जोगीरा सा रा रा रा रा

रंग हो चाहे हरा, पीला, काला, बैगनी, लाल,
मस्ती के संग घुलमिल जाओ खूब करो धमाल।
जोगीरा सा रा रा रा रा ।

ध्यान रहे बस इतना किसी का रंग न हो बेरंग,
रोम-रोम में खुशियां भर दे होली का उमंग ।
जोगीरा सा रा रा रा।

मेरी बात से ठेस लगी तो मुझको कर दो माफ,
अंदर-बाहर के कचरे को दिल से कर दो साफ।
जोगीरा सा रा रा रा ।

Related posts

दैनिक पञ्चांग: 17 मार्च 24

rktvnews

जयपुर:आरएमएससी प्रबंध निदेशक ने किया महिला चिकित्सालय का निरीक्षण!दवा वितरण केंद्रों पर दवाओं की समुचित उपलब्धता रखने के दिए निर्देश।

rktvnews

टीबी उन्मूलन में चित्तौड़गढ़ जिले को मिला कांस्य पदक!जिला कलक्टर पीयूष समारिया राज्य स्तर पर सम्मानित।

rktvnews

भोजपुर:जननायक कर्पूरी ठाकुर चर्चा कार्यक्रम की तैयारी हेतु जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक।

rktvnews

भोजपुर: मैट्रिक से स्नातक पास युवाओं के लिए अवसर11 मार्च को एक दिवसीय रोजगार शिविर का होगा आयोजन।

rktvnews

भोजपुर:शिक्षा विभाग की बाधावादी नीति से विश्वविद्यालयों में न शांति न प्रगति:प्रो के बी सिन्हा

rktvnews

Leave a Comment