RKTVNEWS/आरा (भोजपुर)06 जुलाई। आज पीरो प्रखंड अंतर्गत केशवाँ मठ विकास समिति केशवाँ के प्रांगण में अध्यक्ष अरुण सिंह की अध्यक्षता में ब्रह्मयज्ञ-देवयज्ञ सम्पन्न हुआ।
ईश्वर स्तुति प्रार्थनोपासना मन्त्र से यज्ञ को अखिल भारतीय संत समिति के प्रमंडलीय महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता,बाबा भिखम दास ठाकुर वाडी के कार्यकारणी सदस्य एवं प्रकृतिक योगपीठ ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी विक्रमादित्य ने प्रारंभ किया। साथ में पुरोहित प्रकाश रंजन ने ठाकुर जी के साथ हनुमान जी और गुप्त नवरात्री के प्रथम दिन आदि-शक्ति एवं भगवान शिव लिंग के विग्रह का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आरती व भगवान को भोग लगाकर ब्रह्मयज्ञ-देवयज्ञ पूजा- पाठ,ध्यान, स्वास्थ्य के लिए मंत्र योग कराया ।मुख्य यजमान केशवाँ मठ के सचिव डाँ शैलेन्द्र कुमार सिंह,डाँ उमेश सिंह, डाँ अभिनेश कुमार व डाँ के डी प्रताप, गोपाल नारायण सिंह, महानंद सिंह, राजेश्वर प्रसाद अमित कुमार,मंचन सिंह, दिलीप सिंह,अरुण सिंह कमिटि के सभी सदस्य मुन्ना कुमार कोषाध्यक्ष,काशी राम,बिजली पासवान,अरविन्द सिंह,बिनोद दास,मुद्रिका प्रसाद, मनोज प्रसाद, रजिन्दर पाण्डेय,रुद्र सिंह, कामेश्वर प्रसाद बनाए गए।
यज्ञ में उपस्थित श्रध्दालु भक्त व ग्रामीणो ने बारी बारी से हवन यज्ञ में समिधा डालकर यज्ञ सम्पन्न किया।
यज्ञ के बाद मठ प्रांगण में मठ विकास समिति कि बैठक किया गया। मठ में स्थाई महंत व पुजारी रखे गए।मठ के जमीन का बन्दोबस्ती पहले से जिन किसान के पास था वे लोग भी इस बैठक में भाग लिए और अपना बात रखते हुए पहले के बकाए राशि को देते हुए मठ के व्यवस्थित संचालन में सहयोग देने का संकल्प लिए।
मठ में प्रसाद व भंडारा के साथ हरिकिर्तन कार्यक्रम आयोजित किए गए।