आरा/भोजपुर (अनिल सिंह ) विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले गुरु जी खुद नही पास कर सके परीक्षा । ये हास्यपद मामला संदेश प्रखंड का है ,संदेश प्रखंड के शिक्षक नियोजन ईकाई के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी,संदेश भोजपुर ने आदेश जारी कर तीन अप्रशिक्षित शिक्षकों को 19/10/22 तक प्रशिक्षण में असफल होने के कारण नौकरी से बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त होने वाले शिक्षक के नाम मोहम्मद नूर आलम-मध्य विधालय,कोरी।
रिजवान खातून -उर्दू मध्य विधालय, पिंजरोई।
दिव्य प्रकाश कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय,चेला है।
previous post
next post