RK TV News
खबरें
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

सियासी शतरंज के प्यादो के सहारे बिहार में महागठबंधन को मात देने की तैयारी ।

RKTV NEWS/(रवि शेखर प्रकाश) बिहार के पूर्णिया में लोक सभा चुनाव का शंखनाद हो गया ।पूर्णिया की महारैली ने देश को एक संदेश दिया की जब -जब बिहार लड़ा है केंद्र की सत्ता बदली है।ये बात बिल्कुल सही है । बिहार राजनीति क्रांती की जननी है। प .चंपारण से महात्मा गांधी ने अंग्रेजो के खिलाफ अपनी राजनीतिक आन्दोलन की शुरुआत की थी ।
1974 का छात्र आन्दोलन जिसका नेतृत्व जय प्रकाश नारायण ने किया था ।एक बार फिर से बिहार में 74 के
आन्दोलन की तरह ही राजनीतिक पृष्ठ भूमि तैयार की जा रही है।तेजस्वी यादव ने दिल्ली में चढ़ाई करने की घोषणा भी कर दी है।
2019 में जेडीयू जब बीजेपी के साथ थी तो (40) में से 39 सीटो पर एनडीए को जीत मिली थी ।बीजेपी का 17%और जेडीयू का 22%वोट प्रतिशत थी ।अब परिस्थिति बदल गई ।जेडीयू राजद के साथ खड़ा है।राजद को 15 %वोट आए थी ।अबकी महा गठबंधन में सात दल है।जो मजबूती के साथ खडे है।
इधर बीजेपी भी अपना दांव खेलेगी।चिराग ,उपेन्द्र ,आर सी पी और मुकेश साहनी के भरोसे ।जबकि चिराग पासवान और मुकेश साहनी को बीजेपी ने धोखा देकर इन्हें कही का नही छोडा था । बीजेपी ने इनकी राजनीतिक हैसियत को कमजोर कर दिया था।आरसीपी और उपेन्द्र कुशवाहा भी उस स्थिति में नहीं है जो मतदाता को अपने ओर मोड़ ले ।

Related posts

ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने खजुराहो में हेलीशिखर सम्‍मेलन 2023 और उड़ान 5.2 का उद्घाटन किया।

rktvnews

उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार कार्यपालक दंडाधिकारी सह विधि शाखा प्रभारी चतरा एवं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने जनता दरबार के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनी।

rktvnews

लोक अदालत की सफलता को बैठक! वादियों के अधिवक्ता नही होने पर स्वयं कर सकते है सुलह वाद:विधिक प्राधिकार सचिव आदित्य सुमन

rktvnews

बक्सर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी माइक्रो ऑब्ज़र्वर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

rktvnews

राजस्थान:वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने किया 317 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित।

rktvnews

भोजपुर:भाजपा का सरैया मंडल मे सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन।

rktvnews

Leave a Comment