RK TV News
खबरें
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

विधानसभा में उठे अश्लील गीतों पर सवाल।

पटना/बिहार(रवि शेखर प्रकाश) बिहार विधान सभा में भोजपुरी में अश्लील गाने वालों पर कार्रवाई को लेकर प्रश्न पुछा गया की आज हमारे समाज में कुछ लोगों के द्वारा अश्लील ,जातिये और द्विअर्थी गानो के द्वारा समाज को प्रदूषित किया जा रहा है और जातिये विद्वेष फैलाई जा रही है ।इस पर कब तक रोक लगेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ करवाई कब होगी । सरकार के मंत्री जी के तरफ़ से कोई उचित जवाब न ही आया ।
जिस तरह बिहार में शराब बंदी लागू है ,उसी तरह समाज में अपसंस्कृती फैलाने वालो के खिलाफ कड़े कानून का प्रावधान होनी चाहिये इस प्रश्न का जवाव देते हुए सरकार के मंत्री बिजेन्द्र जी ने कहा की इस पर समय -समय पर कार्रवाई होती है।चिंता करने की ज़रुरत नहीं है फिर भी किसी को लगता है तो इस पर सरकार के पास आवेदन दे सकते है ।इस पर सरकार विचार करेगी ।
सरकार के मंत्री जी के इस जवाब से प्रश्नकर्ता संतुष्ट नही हुए ।वाकई में सवाल महत्वपूर्ण था ,जनहित का सवाल था । सरकार को ऐसे सवालोँ पर गंभीरता से निर्णय लेना चाहिये ।

Related posts

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमरीका में नौसेना के सतही युद्धक केंद्र का दौरा किया।

rktvnews

युवाओं में एचआईवी और एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मैराथन प्रतियोगिता आयोजित।

rktvnews

नेशनल ऐंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमिटी की बैठक आयोजित।

rktvnews

बिजली बिल से सबंधित समस्याओं के निवारण हेतु शनिवार को लगेगा कैम्प।

rktvnews

नारनौल:उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया छत्ता राय बाल मुकुंद दास के संरक्षण कार्य का निरीक्षण।

rktvnews

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अयोध्या धाम से लौटने पर भोपाल विमान तल पर हुआ स्वागत।

rktvnews

Leave a Comment