RK TV News
खबरें
Breaking NewsOther

भोजपुर:भोजपुरिया जन मोर्चा की बैठक सम्पन्न।

RKTV NEWS/आरा ( भोजपुर)10 जून। स्थानीय प्रभा होटल मे भोजपुरिया जन मोर्चा की बैठक जयनाथ सिंह की अध्यक्षता मे हुई। बैठक मे मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने कहा कि वोटर पेंशन की मांग को हर वोटर तक पहुंचने के उद्देस्य सहित चार सूत्री मांग को लेकर जिलाधिकारी भोजपुर के सामने 24 जून को एक दिवसीय धरना दीया जायेगा, साथ ही तरारी विधानसभा उप चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को उतारा जाएगा, इसके लिए पार्टी के रास्ट्रीय प्रवक्ता गोरखनाथ अकेला को लड़ाने का फैसला हुआ है। उन्होंने कहा की सभी भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दिया जाय जो पर्चा कई महीनो से बनकर जिला समाहर्ता के पास रखा हुआ है, उसे तुरंत बटा जाय,
बैठक मे ललन प्रसाद नट को प्रदेश अध्यक्ष (दलित प्रकोठ )बनाया गया। अविनाश सिंह को बैशाली जिला का अध्यक्ष बनाया गया डॉक्टर राहुल को युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, कुँअर पासवान को आरा प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया, बैठक मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामअयोध्या सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता बिनोद सिंह,राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर महेश कुशवाहा, हरखेन सिंह,गायत्री पासवान, डॉक्टर राहुल आनंद सिंह, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

धनबाद:नैनो इंटरप्राइजेज के लिए 15 महिला उद्यमियों को दिया ऋण।

rktvnews

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय National Security Strategies Conference-2024 के समापन सत्र की अध्यक्षता की।

rktvnews

शानदार ट्विस्ट के साथ ग्रूमिंग के अनुभव को और बेहतर बनाते हुए, कट एंड स्टाइल सैलून का मथुरा में प्रवेश।

rktvnews

भोजपुर:महिला कालेज में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित।

rktvnews

दरभंगा:13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के लिए 20 बेंचों का गठन।

rktvnews

सतना की पहचान बन गया है विंध्य व्यापार मेला- उप मुख्यमंत्री

rktvnews

Leave a Comment