RK TV News
खबरें
Breaking Newsधार्मिकमनोरंजनराष्ट्रीय

भिखारी ठाकुर संस्थान के होली मिलन में घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र।

प्रतिमाओं पर घोड़े के साथ हुआ माल्यार्पण।

आरा/भोजपुर(डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा) भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान आरा द्वारा प्रतिमा स्थल,बस पड़ाव पर आयोजित होली मिलन समारोह में जहां पत्रकारों,साहित्यकारों और जनप्रतिनिधियों का आगमन था वही इस आयोजन में घोड़े ने भी फगुआ मिलन का आनंद लिया। होली मिलन समारोह के आयोजन की शुरुवात स्थल पर स्थापित भिखारी ठाकुर, शत्रुंजय प्रसाद सिंह उर्फ ललन जी,भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण आगत अतिथियों पत्रकारों,साहित्यकारों, एमएलसी राधा चरण साह,महापौर इंदू देवी, उपमहापौर प्रतिनिधि सरोज सिंह, जाप नेता रघुपति यादव, रंगकर्मी कृष्णेंदु,डैजी खान,जनार्दन मिश्र,वर्षा खान,गायक मुक्तेश्वर उपाध्याय,धनी पांडेय,कमलेश व्यास,उमेश कुमार सुमन आदि के द्वारा करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात हुई मजे की बात ये है की माल्यार्पण का कार्यक्रम समारोह में शामिल घोड़े के साथ बारी बारी कराया गया ये क्षण अविस्मरणीय था,जो परंपराओं को जागृत करती हुई दिखी।इस आयोजन का आनंद सभी ने पारंपरिक होली गीतों के साथ लिया।दर्शकों ने भी इस आयोजन का भरपूर आनंद लेते हुए आखिरकार कह ही दिया परंपराओं की नीव को मजबूती से इस संस्थान ने पकड़ रखी है।आयोजन में आगत अतिथियों का होलिय अलंकार से अलंकृत किए गए।वही इस मंच के माध्यम से सबने अपनी अपनी बातें रखी,जहां एमएलसी राधा चरण साह ने होली को सद्भाव और प्रेम का प्रतीक बताया वही महापौर इंदू देवी ने सभी को होलिका दहन में प्लास्टिक ,टायर और अन्य पर्यावरण को दूषित करने वाली वस्तुओं को न जलाने की अपील की साथ ही होली के त्योहार को आपसी भाई चारे और सौहार्द से प्राकृतिक रंगों के साथ मनाने का संदेश दिया और जाप नेता रघुपति यादव ने शराब के सेवन की मनाही का आग्रह करते हुए प्रेम के नशे संग होली के त्योहार को मनाने का आग्रह किया साथ ही घोड़े की अगवानी की भी सराहना की।

Related posts

भोजपुर:शाहपुर के इटावा में शादी समारोह में विषाक्त भोजन से बीमार हुए लोगो से भाजपा नेताओं ने की भेंट।

rktvnews

बिहार: भोजपुर: सीनियर सिटीजन वैलफेयर एवं रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

rktvnews

पटेल बस पड़ाव में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर भाकपा माले और लघु व्यवसाई संघ का प्रतिनिधि मंडल नवादा थाना प्रभारी से मिला।

rktvnews

बगहा:जमीन पाकर गदगद हुए भूमिहीन लाभुक।

rktvnews

हनुमानगढ़:आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 मार्च को, सफल आयोजन हेतु जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने ली बैठक।

rktvnews

राजस्थान:निर्वाचन विभाग ने एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया— प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 2.54 करोड़ से अधिक।

rktvnews

Leave a Comment