आरा/भोजपुर (प्रसून लोचन नाथ)हमें हमेशा यह बताया गया कि टॉर्च का आविष्कार एक ब्रिटिश डेविड मिशेल ने 1899 में किया । यह तथ्य अब संदेह के घेरे में जाता दिख रहा है । वह इसलिए कि इसके 124 वर्ष पहले की कोटाशैली की 1775 ई. की हिंदुस्तान की एक पेंटिंग The Walters Art Museum Baltimore USA में रखी हुई मिली है, जिसमें एक शिकारी को हिरणों का शिकार करते हुए दिखाया गया है और एक स्त्री हिरणों पर टॉर्च पर प्रकाश फेंकते हुए शिकारी का मार्गदर्शन कर रही है।
हमारे धन संपत्ति के साथ इन विदेशियों ने हमारा ज्ञान-विज्ञान तकनीक आदि भी सब कुछ चुराया है।
और इससे भी अधिक प्राचीन प्रमाण वैदिक काल के मिस्र के इतिहास के है ।। यह 5000-7000 वर्ष पूर्व हुई नक्काशी है, यह ठीक वैसी ही आकृति है, जो कभी बल्ब हुआ करती थी….!!