जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक संग संयुक्त छापेमारी की।
आरा/भोजपुर (अनिल सिंह) आज भोजपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम ने भोजपुर में बाहरी जिलों से लगातार आ रही बिना चालान और ओवरलोडेड गाड़ियों की सूचना पर सघन छापेमारी कर लगभग 100 से ऊपर गाड़ियों पर जुर्माना लगाया इस बात की जानकारी देते जिलाधिकारी राज कुमार ने बताया की छापेमारी में लगभग 3 से 4 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति होगी साथ ही उन्होंने भविष्य में इस पर लगाम लगाते हुए कहा की इसके रोकथाम के लिए बैरियर की व्यवस्था होगी जहां एमवीआई, खनन विभाग के अधिकारी मौजूद होंगे। उन्होंने कहा की बाहरी जिले से आने वाली सभी गाडियां पूर्व के निर्धारित मार्गो सहार और अरवल से न होकर सीधे जिले में प्रवेश कर जाती थी,और शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।जिससे जिले वासियों को अब राहत मिलेगी।