पटना/बिहार (अनिल सिंह)हज भवन पटना में आज दिनांक 21 फरवरी 2023 को बिहार एथलेटिक एसोसिएशन आम बैठक की गई जिसमें सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया है कि 18वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो दिनांक 10 से 12 मार्च 2023 तक कर्नाटक में आयोजित है। इस प्रतियोगिता में बिहार टीम के लिए ट्रायल प्रक्रिया दिनांक 26/02/ 2023 से सुबह 7:00 से पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग पटना में आयोजित की जायेगी इस ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर AFI द्वारा निर्गत किया गया प्रवेश मानक को पूर्ण करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता हेतु चयनित होंगे। इच्छुक खिलाड़ी जिनकी आयु 13/12/ 2023 को 16 से 17 वर्ष होनी चाहिए ( 2006 ,2007 ) में जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए बिहार एथलेटिक संघ के मोबाइल नंबर 9931687073 पर संपर्क किया जा सकता है।इसकी जानकारी बिहार एथलेटिक संघ के सचिव लियाकत अली ने दी।