आरा/भोजपुर(अनिल सिंह) रातो रात अश्लील,द्विअर्थी और जाति सूचक गाने को गाकर गायक बनने वालों की अब खैर नहीं क्योंकि पुलिस मुख्यालय पटना ने दिनांक 15फरवरी इसके खिलाफ एक सूचना जारी कर कहा है की अश्लील,द्विअर्थी और जाति सूचक गानों,महिला एवं अनुसूचित जाति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों को लेकर गायक अपने गानों में उपयोग कर रहे है,जिससे सामाजिक सद्भाव और माहौल की बिगड़ने की संभावना है,आने वाले होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए विभाग ने सभी जिला मुख्यालयों को इस संबंध में विधिवत कार्रवाई करने की बात कही है।जहां प्रशासन के इस निर्णय से आम जनता को राहत मिलेगी वही नये उभरते कथित गायकों की नींद हराम होने वाली है।